जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक हुई संपन्न

0
132

जगदलपुर – आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में विशेष रूप से सांसद दीपक बैज, विधायक लखेश्वर बघेल, जिला कलेक्टर रजत बंसल उपस्थित थे | बैठक के पश्चात् सांसद दीपक बैज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट की जितनी भी योजनाए चल रही है उसकी समीक्षा की जाती है |

आज जो बैठक हुई वह लगभग 2 घंटे चली एवं सभी विभागों द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है लेकिन अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जिसमे 60% केन्द्रीय सरकार एवं 40% राज्य सरकार अनुदान देती है जिसमे केन्द्रीय सरकार द्वारा 2019-20 की एक किश्त नहीं आई है | 2020-21 में जिले में लगभग 7 हजार आवास की स्वीकृति हुई है उसकी अभी तक एक रुपये भी नहीं आई है और अभी 2021-22 की स्वीकृति मिली ही नहीं | वित्तीय वर्ष भी मार्च में समाप्त हो जाएगी किन्तु केंद्र सरकार द्वारा इस प्रकार गरीबों के हक का पैसा जो प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से आता है नहीं रोकना चाहिए | लोकसभा में यह मुद्दा उठाया जायेगा और माननीय प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराएँगे कि बस्तर जैसे पिछड़ा क्षेत्र जहाँ ज्यादातर गरीब लोग निवास करते है उनके हक के पैसे को जल्द से जल्द दिया जाये | इसके अलावा राज्य सरकार की समस्त योजनाये जैसे नरवा घुरवा बाड़ी सभी योजनाये बेहतर कार्य कर रही है |

This image has an empty alt attribute; its file name is 83.jpg