जगदलपुर। 20वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर तीसरे दिन श्री बालाजी मंदिर में श्री सत्यनारायण कथा पाठ किया गया। इस महत्वपूर्ण पूजा विधान में बड़ी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर सत्यनारायण कथा सुना। आंध्र प्रदेश से आये दैवज्ञ पंडितों के सानिध्य में संपन्न हुए पूजा के दौरान पंडितों ने बताया कि, घर-परिवार की सुख-समृद्धि, आर्थिक प्रगति, दुखों के नाश, संकट से छुटकारा और बच्चों के विवाह में आ रही बाधाएं दूर करने के लिए सत्यनारायण व्रत किया जाता है। कार्यों या उद्देश्यों की पूर्ति की कामना से यदि सत्यनारायण व्रत-पूजा का संकल्प लिया जाए तो वह कामना अवश्य पूरी होती है। श्री बालाजी टेंपल कमेटी के अध्यक्ष व्ही. राजेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते बताया कि, 25 फ़रवरी गुरूवार को सुबह 10 बजे महिलाओं हेतु विशेष कुमकुम पूजा विधान संपन्न होगा। इस विधान में सैकड़ों महिलाएँ शामिल होकर अपने घर परिवार की सुख समृद्धि एवं लंबी आयु के लिये प्रार्थना करेंगी। रात्रिकालीन सत्र में मंदिर परिसर में सहस्र दीपालंकरण कर भगवान की ऊंजल सेवा की जायेगी।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार 20वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर तीसरे दिन श्री बालाजी मंदिर में श्री...