प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दिखाई संवेदनशीलता, स्थगित कर दी हक की लड़ाई

0
23
  • पहलगाम की घटना को देखते हुए लिया फैसला 

जगदलपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जहां सत्तारुढ़ भाजपा के खिलाफ अक्सर आक्रामक नजर आते हैं, वहीं जब बात राष्ट्र से जुड़ी हो तो उनकी संवेदनशीलता भी नजर आती है। इसी संवेदना के चलते उन्होंने बस्तर के हक की लड़ाई स्थगित कर दी है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना ने पूरी दुनिया को उद्वेलित कर रखा है। इस घटना के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और इंद्रावती नदी बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के नेतृत्व में 26 अप्रैल से निकाली जाने वाली इंद्रावती नदी बचाओ किसान अधिकार यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन और पदयात्रा प्रस्तावित थी, जिसे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने स्थगित किया है। उनका कहना है कि सर्वप्रथम देश हित है।

बघेल ने दी प्रशासन को सूचना

इस बीच इंद्रावती बचाओ किसान अधिकार संघर्ष समिति के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने प्रदर्शन और यात्रा के स्थगन की सूचना प्रशासन को दे दी है है। एसडीएम लोहंडीगुड़ा के माध्यम से कलेक्टर एसपी को भेजे गए पत्र में लिखा है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुये आंतकी घटना के कारण देश में शोक लहर बनी है, जिसे देखते हुए 26 से 28 अप्रैल तक प्रस्तावित इंद्रावती नदी बचाओं किसान अधिकार यात्रा को आगामी तिथि तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।लखेश्वर बघेल ने जिले के किसानों, आदिवासियों, मजदूरों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा है कि प्रदर्शन की नई तिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  दीपक बैज द्वारा जल्द घोषित की जाएगी।