संगीत के सम्राट कह जाने वाले स्व.रफी साहब की पुण्यतिथि में जगदलपुर शहर के बिनाका माल में कार्यक्रम आयोजित की गई

0
373

मेरी आवाज,मेरी पहचान…जिसे जानेमाने मशहूर गायक स्व.रफी साहब ने गाया था..संगीत के सम्राट कह जाने वाले स्व.रफी साहब की पुण्यतिथि में जगदलपुर शहर के बिनाका माल में कार्यक्रम आयोजित की गई..स्व. रत्ना नायडू की स्मृति में और मेरी आवाज मेरी पहचान के ग्रुप के कलाकारों ने रफी साहब को याद करते हुए एक से बढ़कर एक गीत गाया..शाम 6 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में सबसे पहले दीप प्रज्वलित किया गया उसके बाद ग्रुप के संरक्षक दिनेश सराफ,अध्यक्ष आर पी पाल और अपनी माता की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित करने वाले राम कृष्ण नायडू ने सभी कलाकरो का अभिवादन किया,कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर जगदलपुर

विधानसभा के विद्यायक रेखचन्द जैन जी भी मौजूद रहे..3 घंटे तक चले कार्यक्रम में बस्तर के कई कलाकारों ने उम्दा प्रस्तुति दी तो वंही कार्यक्रम में 4 कलाकारों को फाइनल किया,और उसके बाद सभी चारो के बीच गीतों की प्रतियोगिता शुरू की गई, उसमे प्रथम आये कलाकार महेश सिंह ठाकुर को पुरूस्कृत किया गया,दूसरे नंबर पर रहे आभा सामदवेकर,तीसरे नंबर पर संग्राम सिंह राणा और चौथे नंबर पर राकेश जी को पुरुस्कार विधायक रेखचन्द जैन और नायडू परिवार की ओर से दिया गया..पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन मनीष मूलचंदानी और ज्योति गर्ग ने किया,इसके अलावा जिन कलाकरो ने समा बांधा उनमे महेश ठाकुर,संदीप सिंह,भास्कर पांडे,राकेश,आर के नायडू, आशीष दास,संग्राम राणा,मीता पांडे,प्रकाश चंद्र,संजय सिंह जी रहे,साथ ही बस्तर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व उल्लखेनिय कार्यकर्ताओं का जिनमे दीपक वाधवानी,बस्तर बेंचर्स की टीम,संपत झा,अतुल शुक्ला,दामोदर कुमार,महफूजा हुसैन जिनको अतिथि और ग्रुप के द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg