Breaking News – झरन मंदिर बीएसपी माइंस बाईपास के पास माइंस की ट्रक एवं सब्जी ले जा रही बोलेरो पिकअप आपस में भिड़ी

0
2200

दल्ली राजहरा – कोरोना लॉक डाउन के दौरान सड़क दुर्घटनाओं का दौर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है आये दिन कोई न कोई बड़ी घटना घट रही है | आज सुबह माइंस में चलने वाली ट्रक ने सब्जी ले जा रही बोलेरो पिकअप क्रमांक CG 07 BU 9034 को बुरी तरह से टक्कर मारा, बोलेरो का सामने का भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया किस्मत की बात यह रही कि घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं  हुआ | ज्ञात हो कि झरन मंदिर से चोरहापडाव के बीच कई बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है यह क्षेत्र दुर्घटना जनित क्षेत्र बन चुका है जिसमे कई बार लोगो को जान से हाथ धोना पड़ जाता है |

इस क्षेत्र में बीएसपी माइंस की आयरन ओर की गाड़ियों के अलावा कच्चे माइंस व भानुप्रतापपुर की ओर से आने वाली माइंस की  बड़ी गाड़ियों  के कारण दुर्घटना होती रहती है ज्यादातर दुर्घटनाये इन्ही गाड़ियों से हुई है |