स्थाई वारंट/गिरफतारी वारंट विशेष रूप से तामिली करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओ.पी.पाल के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया।
जिसके तारतम्य में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोद के द्वारा जारी परिवाद क्रमांक 291/19 धारा 420, 421 भादवि के आरोपी नागभुषण पिता ज्ञानेश्वर जाति बीसी उम्र 37 साल पता प्लॅट नम्बर 14 डब्लू. पी. रोड़ नम्बर 10 मारूती नगर बड़गपेट जिला रंगारेड्डी हैदराबाद के नाम पर जारी गिरफतारी वारंट को तामिली हेतु दिनांक 20/03/22 को थाना बालोद से प्र.आर. ब्रम्हानंद कामड़ी, आरक्षक टुम्मन रावटे, महेश घृतलहरे को जिला रंगारेड्डी हैदराबाद को रवाना किया गया जो दिनांक 21/03/22 को पहुंच कर कॉफी मेहनत कर था, आरोपी के सकुनत स्थान पर रेड कार्यवाही कर आरोपी को थाना बालोद लाकर न्यायालय पेश किया गया है।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
गिरफतारी वारंट के पतासाजी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक मनीष शर्मा, प्र.आर. ब्रम्हानंद कामड़ी, आरक्षक टुम्मन रावटे, महेश घृतलहरे की सराहनीय भूमिका रही है।