अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओ.पी.पाल के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया।
जिसके तारतम्य में दिनांक 22/03/2022 को पेट्रोलिंग करते समय सूचना प्राप्त हुआ एक व्यक्ति लोहारा की ओर से मोटर सायकल में मालीधोरी (दुधली) की ओर अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर परिवहन करने की सूचना पर ग्राम कोरगुड़ा ईट भट्टा के पास घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पुछने पर अपना नाम खेमराज जैन पिता शिवलाल जैन उम्र 53 साल ग्राम दुधली(मालीधोरी) वार्ड क्र 05 थाना व जिला बालोद व अपने मोटर सायकल क्रमांक सी.जी 07 एल. एच. 3264 के डिक्की में रखे कुल 33 नग देशी प्लेन शराब कुल 5.940 ब्लक लीटर बरामद किया गया। संदेहियों को बरामद शराब के साथ थाना लाकर अपराध क्रमांक 132/22 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा, प्र.आर.भगवान सिंह धुव्र आरक्षक छन्नु बंजारे, पुनमचंद खरे, विवके आनंदधीर, मुकेश देवागंन, संदीप यादव, भागीरती उईके का सराहनीय भूमिका रही है।
आरोपियों पर अपराध क्र 132/2022 व 133/2022 धारा 34 (2) खेमराज जैन पिता शिवलाल जैन उम्र 53 साल ग्राम दुधली(मालीधोरी) वार्ड क्र 05 थाना व जिला बालोद 33 नग देशी प्लेन शराब कुल 5.940 ब्लक लीटर कीमती 2640 रू. प्लेटिना बजाज क्रमांक सी.जी. 07 एल.एच. 3264 कीमती 10,000 रू. एवं टीकम देशमुख पिता तेजराम देशमुख उम्र 40 साल ग्राम दुधली(मालीधोरी) वार्ड क्र 03 थाना व जिला बालोद | बरामद सामग्री 30 नग देशी प्लने शराब कुल 5.400 ब्लक लीटर कीमती 2400 रू. जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई |