दहेज व रंग रूप को लेकर प्रताड़ित एवं मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
352

महिला सबंधित अपराध की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओ.पी.पाल के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

थाना बालोद क्षेत्र की एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 01/06/2015 से 22/02/22 तक आरोपी पति 01.आकाश धीवर पिता शिव कुमार धीवर, सास 02. संतोषी धीवर पति शिव कुमार साकिनान महादेव पारा देवकर साजा जिला बेमेतरा के द्वारा प्रार्थिया (पिड़िता) को दहेज की बात व रंग रूप को लेकर प्रताड़ित एवं मारपीट करने की रिपोर्ट थाना बालोद में अपराध क्रमांक 72/22 धारा 498 ए, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

आरोपी आकाश ढीमर पिता शिव कुमार ढीमर उम्र 30 साल सा. वार्ड क 06 महादेवपारा देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा जो पुलिस की डर से ग्राम अंम्बागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव में इसाफ फाईनेंस बैंक में काम करता था व छुप कर रहता था जिसे विशेष टीम थाना बालोद के द्वारा गिरफतार कर थाना लाया गया व अपराध धारा की घटना घटित करना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 23.03.2022 को गिरफतार कर न्याययिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png

प्रकरण में विवेचना एवं आरोपियों के पतासाजी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक मनीष शर्मा, सउनि धरम भुआर्य, आरक्षक भोपसिंह साहू एवं उमाशंकर सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही है। अपराध क्रमांक :- 72/22 धारा :- 498ए, 34 भादवि आरोपी :- 01.आकाश ढीमर पिता शिव कुमार ढीमर उम्र 30 साल सा. वार्ड क्र 06 महादेवपारा देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा

This image has an empty alt attribute; its file name is kashmir.jpg