Breaking दल्लीराजहरा शहीद अस्पताल में एनजीओ की आड़ में चिकित्सा कार्य में बाधा डालने वाले युवक के खिलाफ थाने में की शिकायत

0
1669

दल्लीराजहरा – एनजीओ की आड़ में शहीद अस्पताल में एक व्यक्ति द्वारा अस्पताल में चिकित्सकीय संचालन व्यवस्था में बाधा डालने और अस्पताल के लाइसेंस को रद्द करवा देने की धमकी देने व अस्पताल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर को ब्लैकमेल करने की शिकायत के आधार पर राजहरा थाने में दर्ज कराई गई है।
शहीद अस्पताल व्यवस्थापक कमेटी ने बताया कि मोहमद मिराज नामक व्यक्ति द्वारा अनधिकृत रूप से आए दिन अस्पताल प्रबंधन के कार्यों पर हस्तक्षेप करते हुए अस्पताल परिसर वार्डों में घुसकर मरीज की पर्ची का वार्ड में काम कर रही ड्यूटी सिस्टर का फोटो खींचता है, अस्पताल स्टाफ द्वारा मना किए जाने पर बदनाम कर देने की धमकी देता है। लापरवाही व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए अस्पताल का लाइसेंस रद्द करा देने धमकाता है। अपने आप को अस्पताल प्रबंधन मानते हुए पदाधिकारियों को दरकिनार करते हुए स्टाफ के लोगों को काम करने का तरीका समझाने लगा था।अस्पताल के सिस्टर स्टाफ, डॉक्टर स्टाफ एवं कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहता है। इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है पर इस बार बहुत ज्यादा त्रस्त होने पर
अस्पताल प्रबंधन ने थाने सहित एसपी, कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री के पास लिखित में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है |