प्राथमिक एवं मिडिल क्लास स्कूली बच्चों के पालको को 45 दिन का सूखा राशन वितरण किया गया।

0
1186

डौंडी :- आदिवासी बाहुल्य डौंडी विकासखण्ड ग्राम पटेली के शैक्षिक संस्था प्राइमरी व मिडिल स्कूल के बच्चों को शासन के निर्देशानुसार कोविड 19 संक्रमण स्कूल बंद की स्थिति में 45 दिनों का सूखा राशन पालको के घर घर व मुहल्लों में जाकर पूर्ण सुरक्षा व समस्त नियमो का पालन करते हुए वितरण किया गया।
इस कार्य मे संचालन समिति व संस्था के शिक्षक सम्मिलित हुए।
मिडिल स्कूल पटेली के शिक्षक बी एम साहू ने बताया की कोविड 19 संक्रमण के दौरान शासन के आदेशानुसार स्कूल बन्द रहा है मगर मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत बच्चो को सुखा राशन उनके घर तक पहुंचाने में संचालन समिति व शिक्षक लगातार जुटी हुई है और कोरोना काल मे तीसरे चरण 10 अगस्त की स्तिथि अनुसार कुल 45 दिन का सूखा राशन निर्धारित मात्रा में तौलकर वितरण किया गया। मिडिल स्तर पर चावल ,दाल, तेल,सोयाबड़ी, नमक, आचार- कुल 9.950 किग्रा, इसी तरह प्रायमरी स्तर में भी चावल, दाल, तेल, सोयाबड़ी, नमक आचार -कुल 6.625 किग्रा वितरण किया गया।
अब बच्चो को राशन के साथ साथ इस सत्र की नई पाठ्यपुस्तक भी मिल चुका है, पर्याप्त मोबाइल नेटवर्क के अभाव में अब शासन के नियमानुसार जनसहयोग से ऑफलाइन पढ़ाने की कवायद जारी है। ताकि बच्चे शिक्षा से जुड़े रहे।
इस तरह आज के कार्य मे शिक्षक बी एम साहू ,सन्ध्या कुलदीप, मंजू धुर्वे, देवानन्द टण्डन, दोमन लाल यादव, सुखराम ठाकुर, संचालन समिति से कुमारी साहू, परमेश्वर रावटे व सरपँच राधा रावटे उपस्थित थे।