- नवीनीकरण कार्य का संसदीय सचिव रेखचंद ने किया भूमिपूजन
जगदलपुर नगर की सड़कें अब चकाचक होंगी, उनका कायाकल्प किया जाएगा। इस पर 162. 14 लाख रुपए खर्च होंगे। जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र की छह प्रमुख सड़कों के नवीनकरण कार्य का भूमिपूजन किया।जिन सड़कों का भूमिपूजन किया गया, उनमें विद्युत यांत्रिकी कार्यालय से अनुपमा चौक तक लागत 24.17 लाख, डी टाइप क्वाटर से आमागुड़ा चौक तक लागत 8.18 लाख, मोना लाज से गुरु गोविंद सिंह चौक तक लागत 60.28 लाख रुपए, कमिश्नर आफिस से डी टाइप क्वार्टर तक लागत 9.32 लाख, डीजे कोर्ट से हाता ग्राउंड तक लागत 9.11 लाख, शहीद पार्क से हनुमान चौक तक लागत 55.11 लाख रुपए शामिल हैं।
इन सभी सड़कों के नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन संसदीय सचिव श्री जैन के हाथों हुआ। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप शहर के प्रमुख मार्गो का नवीनीकरण किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रमुख मार्गों का नवीनीकरण आवश्यक हो गया था। इसीलिए आज नगर के छह प्रमुख मार्गों के नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार को कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश देते हुए कहा कि समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के कार्यों का निष्पादन करें। नगर निगम की सभापति कविता साहू ने संसदीय सचिव रेखचंद जैन की तारीफ करते हुए कहा कि संवेदनशील विधायक श्री जैन के प्रयासों से शहर से लेकर गांवों तक सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र का कोई भी ग्राम पहुंच विहीन नहीं रह गया है। यह हमारे विधायक और प्रदेश सरकार की भलमनसाहत का नतीजा है। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम सभापति कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य उदयनाथ जेम्स, राजेश राय, सुशीला बघेल, अनिता नाग, पार्षद बलराम यादव, सुनीता सिंह, पंचराज सिंह, लता निषाद, दयाराम कश्यप, सूर्या पाणी, मनोनीत पार्षद अमरनाथ सिंह, हरीश साहू, सुरेन्द्र झा, वरिष्ठ नेता सूर्यनाथ खरे, गंभीरनाथ नाग, महामंत्री गौरनाथ नाग, वेंकट राव, अनुराग महतो, राजा तिवारी, राजेश अहीर, अवधेश झा, विनोद कुकड़े, संदीप नवले, विक्की निषाद समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।