कांग्रेस नेता सत्ता के नशे में चूर – पुलिसवालों से कहा गृहमंत्री एसपी की औकात नहीं कि मेरी गाड़ी को  रोककर दिखा दें, देखें विडियो

0
1214

बालोद – सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस नेता पुलिसकर्मियों को जमकर गालियां दे रहा पुलिसवालों से कहा गृहमंत्री एसपी की औकात नहीं कि मुझे रोककर दिखा दें | एक कांग्रेसी नेता अपनी लकड़ी के पकड़े जाने पर अफसरों पर भड़क पड़ा. गालियों की बौछारें कर दी |

मैं ललित साहू हूं, तुम्हारे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की औकात नहीं की मेरी गाड़ी रोक ले, तुम्हारे एसपी को बताना ललित साहू आया था, तुम्हारे गृहमंत्री को बताना मेरी गाड़ी रोकनी को रोकने की औकात नहीं है. पूछना ताम्रध्वज साहू से कि ललित साहू कौन है. तुम्हारे जैसे 3 स्टार वाले सलाम ठोकते हैं, और तुम मेरी गाड़ी रोक रहे हो |

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 15/02/2022 की है मुखबिर से सुचना मिली कि देवरी बंगला पिनकापार क्षेत्र में अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है जिसकी सुचना पाकर पुलिस ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को रोका, पुलिस कर्मचारी आगे की जांच कर कुछ कार्रवाई कर पाते इससे पहले ही चार पहिया वाहन में अपने आप को प्रदेश कांग्रेस का पदाधिकारी बताते हुए एक नेता पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों को गृहमंत्री और एसपी के नाम पर गालियां बरसाना शुरू कर देता है | कांग्रेसी नेता अपनी लकड़ी के पकड़े जाने पर इस कदर बौखला गया कि उसे इस बात का होश ही नहीं रहा कि वह क्या कह रहा है. वह खुलेआम बड़े पुलिस अधिकारियों को भी चुनौती दे रहा है. पुलिस कर्मचारियों को कह रहा है कि यदि बड़े अफसरों में दम है तो कार्रवाई करके दिखाएं. उसकी गाड़ी को रोकने वाला यहां कोई नहीं है.

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

उक्त मामले में जिले के एसपी ने बताया कि अवैध लकड़ी की तस्करी की सूचना पर ड्यूटी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर चालक से पूछताछ किया था, जिसके बाद ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ ललित साहू पिता लक्षमण साहू द्वारा गाली-गलौज एवं गृहमंत्री एवं एसपी के नाम पर धमकाया था, जो कि पूर्ण से गलत है. इस मामले मे अब वैधानिक कार्रवाई करते हुए ललित कुमार साहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध 34/22 धारा 294, 186, 353 के तहत पंजीबद्ध किया गया है एवं जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

This image has an empty alt attribute; its file name is khiladi.jpg