- आरोपियों से 73 हजार रु. और भारी मात्रा में सट्टा पट्टी बरामद
जगदलपुर बोधघाट पुलिस ने शहर के तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 73 हजार रु. एवं सट्टा पट्टी बरामद की है। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में 6 अप्रैल को दो सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी और 7 अप्रैल को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में सटोरियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।क बोधघाट पुलिस टीम ने आरोपी युवराज दास को संजय गांधी वार्ड सांई गैरेज के पास, आरोपी शेखर राउत को हाईवे चैनल के पास तथा आरोपी दिनेश राव को कोर्ट तिराहा के पास सट्टा पर्ची लिखते हुए पकड़ा। युवराज दास से 24,910 रू. शेखर राउत से 23,470 रू. तथा दिनेश राव से 24,690 रू. सहित मय सट्टा पर्ची व पेन जप्त कर तीनो के खिलाफ धारा 6(क) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 का मामला कायम कर न्यायिक रिमांड हेतु जिला न्यायालय में पेश किया गया। सटोरियों को पकड़ने में निरीक्षक दिलबाग सिंह, उप निरीक्षक कमचरण सिंह ठाकुर, अमित सिदार, सहायक उप निरीक्षक सरजूराम ध्रुव बाबूलाल दास, प्रधान आरक्षक लवण पाणिग्रही, राजेश सिंह, नंदकिशोर साहू, आरक्षक भूपेंद्र नेताम, तोमेश्वर चंद्राकर, सहायक आरक्षक प्रदीप पीटर का विशेष योगदान रहा।