नलपावंड पंचायत के सुंडीपारा में हुआ अपूर्ण नाली निर्माण क्षतिग्रस्त

0
117

बकावंड, 21 दिसम्बर। ग्राम पंचायत नलपावंड के सुनडीपारा में एक वर्ष पूर्व नाली निर्माण हेतु खुदाई का कार्य किया गया था। लेकिन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आजतक वह कार्य अपूर्ण है। ग्राम पंचायत के सुनडीपारा के निवासियों ने इसकी जानकारी ग्रामपंचायत के सरपंच एवं सचिव को कई बार मौखिक रूप से दिया, किंतु अबतक इस नाली निर्माण को पूर्ण किए जाने के मामले में किसी प्रकार की प्रगति सामने नहीं आई है।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa.jpg

विदित हो कि एक वर्ष पूर्व नाली के निर्माण अपूर्ण होने के कारण नाली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे बरसात एवं मोहल्ले वासियों द्वारा निकास के दौरान बहाये जाने वाले पानी इसी नाली में रूक रहा है जिससे आसपास गंदगी फैल गई है। सुनडीपारा के निवासियों के अनुसार 15 वित्त की राशि के उपयोग से उक्त नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा था लेकिन निर्माण किस कारण रोक दिया गया इस बात को ग्राम पंचायत के सरपंच धरम बघेल एवं सचिव सजल नाग बता पाने में असमर्थ है। नाली निर्माण को लेकर बरती गई लापरवाही के मामले में जब बकावंड विकासखंड के जनपद सीईओ से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में मैं पूरी जानकारी लेकर नाली निर्माण को अविलंब पूर्ण कराने का प्रयास करूंगा।