गार्ड की नौकरी देने के नाम पर वसूले 50 हजार रुपए

0
682
  • पीड़ितों ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत 

अर्जुन झा

जगदलपुर डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज में सूरक्षा गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर दंतेवाड़ा जिले अंतर्गत ग्राम पंचायत व थाना कटेकल्याण और ग्राम पंचायत चंद्रगिरी थाना दरभा जिला बस्तर निवासी दो युवकों से सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर द्वारा पचास हजार रुपए वसूले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत बस्तर एसपी से की है।

पीड़ित युवक खेमलाल जायसवाल कलार और गजानंद नाग ने बताया कि चंद्रगिरी गांव की निवासी कुमारी ज्योति ठाकुर की बुआ लिखती ठाकुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कालमी सर्विस, रायपुर के अधीन सफाईकर्मी के पद पर कार्य करती है। लिखती ठाकुर द्वारा ज्योति ठाकुर के माध्यम से दोनों युवकों को बताया गया कि मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में सूरक्षा गार्ड भर्ती की जा रही है। इसके बाद दोनों युवक ज्योति ठाकुर के साथ 6 अगस्त को महारानी अस्पताल जगदलपुर के पीछे सरकारी नर्सिंग कॉलेज परिसर में स्थित कमरे में कालमी सर्विस रायपुर के सुपरवाईजर श्रवण भास्कर से मिले। तब श्रवण भास्कर ने उनसे कहा कि सूरक्षा गार्ड का नौकरी डिमरापाल नया अस्पताल जिसका उ‌द्घाटन हुआ है में तुम लोगों को सुरक्षा गार्ड की नौकरी दिला दूंगा। लिखती ठाकुर द्वारा भी कहा गया कि सूरक्षा गार्ड की नौकरी पक्का मिलेगी। नौकरी का भरोसा दिलाकर दोनों से नगदी रकम 50 हजार रुपए श्रवण भास्कर ने लिए। रकम देते समय ज्योति ठाकुर निवासी चंद्रगिरी भी उपस्थिति थी। पहले कहा गया था कि 15 अगस्त के बाद नौकरी मिल जाएगी फिर दिनांक 15 सितंबर को काम पर रखने की बातकही गई। बावजूद आज तक श्रवण भास्कर ने न नौकरी दिलवाई और न ही रकम वापस लौटाई है। दोनों पीड़ित युवकों ने हलफनामे के साथ प्रस्तुत शिकायत में कहा है कि दोनों को श्रवण भास्कर लिखती ठाकुर एवं ज्योति ठाकुर द्वारा सूरक्षा गार्ड की नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी एवं धोखाधड़ी करते हुए 50 हजार रुपए ऐंठ लिए गए हैं। युवकों ने पुलिस अधीक्षक से रकम वापस दिलाने तथा इन तीनों के विरूद्ध कानुनी कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत की प्रतिलिपि कालमी सर्विस रायपुर के डायरेक्टर को भी भेजी गई है।