जगदलपुर
बस्तर पुलिस को नशीली पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दा फाश करने में एक बार फिर सफलता हासिल हुई है. इस दफा पुलिस ने 12 लाख 40 हज़ार का गांजा जप्त किया है, साथ ही 3 वाहनों की जप्ती समेत 6 अन्तर्राज्यीय तस्करों की गिरफ़्तारी की गयी है.
बस्तर थाना प्रभारी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर 12:00 बजे थाने के सामने घेराबंदी और नाकेबंदी कर लाल रंग की स्कोड़ा ओक्टिवा कार क्रमांक एमएच-12-सीवी-9000 में दो संदिग्ध व्यक्तियों की पूछताछ की गयी और कार की तलाशी लेने पर डिक्की में 1 क्विंटल 24 किलोग्राम गांजा मिला. आरोपी महाराष्ट्र निवासी रूषीकेश बाघमोडे पिता साहजी बाघमोडे जाति धनगर उम्र 22 वर्ष तथा अक्षय चंद्रकांत सकट पिता चंद्रकांत सकट जाति मांतग उम्र 21 वर्ष ने आगे पायलेटिंग करने वाले स्कार्पियो क्रमांक एमएच-14-डीए-7873 की जानकारी भी दी, जिसमें गांजे की अगली खेप जगदलपुर की ओर लाया जाना था. इस वाहन सहित एक
अन्य वाहन क्र. एमएच-12-आरएम-5054 को ग्राम फरसागुडा के पास रोककर जांच करने पर आरोपी विकाश अम्बादास गरजे पिता अम्बादास रंगनाथ गरजे जाति बंजारा उम्र 29 वर्ष निवासी अरन्येश्वर अरनगांव थाना जामखेड़ जिला अहमद नगर (महाराष्ट्र) तथा किशन दिनकर गोपाल घरे पिता दिनकर त्रिबंक गोपाल घरे जाति बंजारा उम्र 24 वर्ष निवासी अस्टा बुरटी बस्ती थाना अस्टी जिला बीड (महाराष्ट्र) साथ ही वाहन क्रमांक एमएच-14-डीए-7873 में आरोपी सुभाष विलास टोण्डे पिता विलास टोण्डे जाति बंजारा उम्र 22 वर्ष सत्यावाड़ी नयागांव थाना जामखेड़ जिला अहमद नगर (महाराष्ट्र) तथा हरि सानम पिता भगवान सानम जाति बंजारा उम्र 22 वर्ष निवासी अहमद नगर दिल्ली गेट रोड थाना / जिला अहमद नगर (महाराष्ट्र) जगदलपुर में मिले. इन सभी आरोपियों से पूछताछ में एक दूसरे का सहयोग करना तथा अन्य महाराष्ट्र के आरोपी की संलिप्तता होना बताये. आरोपियों के विरूद्ध थाना बस्तर में 20 (ख).27.29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.