मोखागांव में बाली बाजार, प्रशासन ने किया एफआईआर, सरपंच, सचिव व पूजारी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध

0
584

जगदलपुर।बस्तर जिले के बकावंड के मोखागांव में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में करपावंड़ पुलिस ने सरपंच,पूजारी, उपसरपंच व सचिव सहित कई लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मोखागांव में दिन में चालानी कार्रवाई करने के बावजूद भतरी नाटक का आयोजन किया गया जिसके बाद दल-बल सहित पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए महामारी अधिनियम के तहत् कार्यवाही किया गया।

वैश्विक महामरी कोविंड – 19 बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला दण्डाधिकारी जिला बस्तर छ०ग० के आदेश क्रमांक 278 / रिडर जिला दण्डाधिकारी 2021 के दिनांक 15.05. 2021 से 31.05.2021 तक लाकडाउन घोषित किया गया है जिसके पालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के दिशा निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय भानपुरी उद्यन बेहार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा के नेतृत्व में हमराह स्टाप सउनि जयराम मांझी, थाना करपावंड क्षेत्र में आने वाले समस्थ ग्रामों में लगातार भ्रमण कर ग्रामों के सरपंचो व ग्रामीणों को कोविड-19 महामारी के बारे में समझाईश दिया गया था व किसी प्रकार के कोई कार्यक्रम न करने के बारे में बताया गया साथ ही ग्रामीणों व ग्राम पंचायतों को उक्त उल्लंघन होने से जुर्माना व उनके खिलाफ विधि विरुद्ध कार्यवाही करने की समझाईश दी गई थी। दिनांक 21.05.2021 को ग्राम मोखागांव तहसील बकावण्ड में सरपंच पति बुधराम नेताम पिता आशाराम पुजारी मदन कश्यप पिता सुकमन, पंच रायसिंह पिता मोतीराम, घेनवा बघेल पिता सुकलसाय, सचिव धनसिंह नाग एवं अन्य के द्वारा दिन के समय बाली जगार मेला का आयोजन किया गया था। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा समझाईश देकर जुर्माना किया गया था परंतु रात्रि में नाट का आयोजन किया गया जिसकी सूचना तुरंत मोखागांव पहुंचने पर घटना स्थल से आयोजनकर्ता देख कर भाग गये जिस पर पुछताछ करने पर ग्राम सरपंच पति व उपसरपंच, ग्राम पुजारी, पंच को कोरोना महामारी के संबंध में बताने के बावजूद रात्रि मेला व नाट का आयोजन जानबूझ कर किया गया जो जिला दण्डाधिकारी के आदेश का पूर्णतः उल्लंघन किया गया। उक्त बाली जात्रा व रात्रि भतरा नाट के आयोजन कर्ताओं के खिलाफ थाना करपावंड में अपo क्रमांक 31 / 2021 धारा 188, 269, 270, 34 भादवि व महामारी अधिनियम कि धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।