ग्रामीण अंचलो में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही अवैध रूप से शराब बिक्री, सट्टा एवं चोरों पर पुलिस की गिरी गाज

0
633

अवैध शराब बिक्री करने वाले 04 आरोपीयों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही।

सट्टा खेलाने वाली महिला को चौकी कंवर थाना गुरूर पुलिस ने किया गिरफतार।

शराब के नशे में मदहोश हालत में मिले व्यक्यिों के खिलाफ कार्यवाहीं।

अवैध रूप से 60 पौवा देशी प्लेन मदिरा एवं 04 लीटर कच्ची महुआ शराब को बिक्री करते अलग अलग जगह से गुरूर पुलिस ने किया जप्त।

थाना गुरूर पुलिस ने केबल चोरी करने वाले 02 चोरो को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक महोदय सदानंद कुमार के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कंवर कैलाशचंद मरई, पुलिस सहा0 केन्द्र पुरूर प्रभारी शिशिर पाण्डेय के साथ टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री , जुआ ,सट्टा रोकथाम रेड कार्यवाही हेतु संयुक्त रूप से थाना गुरूर ,चौकी कंवर ,पुलिस सहा0 केन्द्र पुरूर द्वारा 05 टीम गठित कर टाउन देहात भ्रमण पर निकला था कि दिनांक 17.02.2022 को ग्राम भ्रमण के दौरान थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही कर अवैध रूप से शराब बिक्री व सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाते तथा केबल वायर चोरी करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ।

अवैध शराब की कार्यवाही :-

आरोपी सीताराम साहू पिता स्व0 धिरपाल साहू उम्र 56 साल सा0 भोथली के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब एवं शराब बिक्री रकम 100 रू तथा आरोपी रतनु कुमार साहू पिता जैनू कुमार साहू उम्र 21 साल सा0 भोथली के कब्जे से 19 पौवा देशी प्लेन शराब एवं शराब बिक्री रकम 160 रू , आरोपी रेमन लाल साहू पिता दिनदयाल साहू उम्र 30 साल सा0 मोखा थाना रनचिरई जिला बालोद के कब्जे से 23 पौवा देशी प्लेन शराब, बिक्री रकम 120 रू तथा आरोपी ललित कुमार नेताम पिता स्व0 राधेलाल नेताम उम्र 20 साल सा0 मड़वा पथरा थाना रूद्री जिला धमतरी के कब्जे से 04 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 400 रूपये को जप्त कर आरोपीयो के के कब्जे से कुल 60 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 04 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपीयों के विरूद्ध धारा 34(1)क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

अवैध सट्टा की कार्यवाही :

आरोपीया गायत्री मसीह पति शशिकांत मसीह उम्र 36 साल सा0 अटल चौक कंवर के कब्जे से 34 नग सट्टा पट्टी , 01 डाट पेन एवं नगदी रकम 1310 रूपये जप्त कर आरोपीया को गिरफ्तार किया गया । शराब के नशे में मदहोश हालत में मिले व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही :आरोपी बेदराम साहू पिता कृष्णा रामजी साहू उम्र 40 साल सा० खर्रा वार्ड 15 थाना गुरूर जिला बालोद 2. डोमन लाल साहू पिता मंशाराम साहू उम्र 33 वर्ष सा० तितुरगहन थाना गुरूर जिला बालोद 3. होमलाल साहू पिता चैतराम साहू उम्र 48 साल सा0 भरदा वार्ड06 थाना गुरूर जिला बालोद 4. दिलेश्वर चंद्रवंशी पिता अनुज राम उम्र 47 साल सा० खरो वार्ड 15 थाना गुरूर जिला बालोद 5. योगेश्वर कुमार साहू पिता नोहर सिंह साहू उम्र 38 साल सा0 कोचेरा वार्ड 09 थाना गुरूर जिला बालोद के खिलाफ धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाहीं किया गया |

केबल वायर चोरी के आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही :

ग्राम दर्रा में केबल वायर चोरी करते 02 शातिर चोर 1. रूदेश्वर शांडिल्य उर्फ सुनील पिता फणेश्वर शांडिल्य उम्र 35 वर्ष 2. महानंद मरकाम पिता सोमनाथ मरकाम उम्र 22 साल साकिनान मुड़खुसरा थाना गुरूर जिला बालोद को गुरूर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is khiladi.jpg

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका :-

निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, उप निरीक्षक कैलाशंच मरई , उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय, सउनि0 धनेश्वर साहू, सउनि0 होमप्रकाश सलामें, सउनि0 लोकेश्वर गंजीर, सउनि0 भुजबल साहू, सउनि0 रूपेश्वर भगत, सउनि0 अनितराम यादव , सउनि0 नरेन्द्र साहू , म0प्र0आर0 नर्मदा कोठारी, प्र0आर0 शिवनंदन दिवकार , प्र0आर0 राजेश टंडन , आर0 चंचल राम भगत, आर0 दिनेश नेताम, आर0 चंद्रशेखर यादव, म0आर0 सुमन देशलहरे एवं समस्त पुलिस स्टाप गुरूर ।