प्रशासन की उदासीनता के कारण इस क्षेत्र के लोग आज भी अँधेरे में रहने को मजबूर, विद्युत् विस्तार की मांग को लेकर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

0
152

दल्लीराजहरा:- ग्राम नर्राटोला के अंतर्गत हवाई पट्टी आवासपारा में कुल 23 परिवार निवासरत है विद्युत कनेक्शन विस्तार नहीं होने के कारण रात्रि अगले साल इसी महीने में हाथियों के द्वारा आवास पारा हवाई पट्टी नर्राटोला में दुर्घटना हो चुका है 2 घर को क्षति भी पहुंचाया था जिस समय दुर्घटना हुआ उस समय शासन प्रशासन के द्वारा निरीक्षण किया गया और विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा निरिक्षण और सर्वे किया गया और गांव वालों को आश्वासन दिया गया था की जल्द से जल्द एक दो सप्ताह में विद्युतीकरण किया जाएगा लेकिन आज तक विद्युतीकरण नहीं किया गया हवाई पट्टी नर्राटोला के आम नागरिकों के लिए रहन-सहन बहुत संकट भरा है जिससे हवाई पट्टी आवासपारा में विद्युत विस्तार की अति आवश्यकता है उपरोक्त सभी 23 परिवारों के घर है जिसमें

सैकड़ों लोग निवास करते हैं ग्रामीणों द्वारा आवेदन निवेदन करते करते चार से पांच वर्ष हो गया है लेकिन आज तक शासन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगा जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विधुत कनेक्शन नहीं होने के कारण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं विदित हो कि यह क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र में आता है विगत कुछ वर्ष पूर्व ग्राम नर्राटोला के हवाई पट्टी आवासपारा में हाथियों के आतंक से ग्रामवासी प्रभावित हुए थे उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए नर्राटोला के हवाई पट्टी आवासपारा में विद्युत कनेक्शन विस्तार कर घरों में विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जाए जिसके लिए गुरुवार को कलेक्टर , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौंडीलोहारा , कनिष्ठ यंत्री विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख रुप से शिवसेना जिला महासचिव एवं युवा सेना जिला अध्यक्ष खेमलाल माहला,ग्रामीण देव सिंह तिलक ,भीखम राम अहिल्या सहारे , सुकारो बाई ठाकुर ,मंगलेश सहारे, नरेश टांडिया, संतोष गावडे ,तिलकराम , यमुनाबाई ,देवली बाई सहित नर्राटोला ग्राम वासी उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png