छत्तीसगढ के महासमुंद के कटांगपाली गांव मे बाबा रवींद्र दास जी अलेख महिमा आश्रम सोनपूरी के पवित्र प्रांगण मे छत्तीसगढ़ आर्य प्रतिनिधि समाज के तत्वाधान एवं शहीद दिवस के उपलक्ष मे विश्व कल्याण महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें 1250 ईसाई धर्मावलंबियो का गंगाजल से पाव पाखारकर अखिल भारतीय घरवापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पुनः सनातन धर्म में घरवापसी करवायी। उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा कि ” भारत की अखंडता के लिए हिन्दुओं का धर्मांतरण करने मे लिप्त षड्यंत्रकारी शक्तियों को मुँहतोड़ जवाब देना होगा और निरन्तर घरवापसी कार्यक्रम चलते रहेंगे जब तक आखिरी धर्मांतरित व्यक्ति पुनः सनातन संस्कृति से नहीं जुड़ता “
बाइट….प्रबल प्रताप सिंह जूदेव.अखिल भारतीय घरवापसी प्रमुख
इस कार्यक्रम में ग्राम कटांगपाली (सोगपुरी आश्रम) बलोदा सरायपाली जिला महासमुन्द में मुख्य रूप से उपस्थित रहे स्वामी देव नंद, आचार्य अंशुदेव आर्य, राजेन्द्र भाई साहब, नंदकुमार साय, पंडित ऋषिराज आर्य, पंडित पंकज भारद्वाज, रामचन्द्र अग्रवाल एवं अन्य धर्म प्रेमी ।
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि हम सभी छत्तीसगढ़ वासियों को चाहिए की सभी हिंदू समाज के लोग एक जूट होकर आगे आना चाहिए कमिश्नरी द्वारा जिस तरह धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है उसके खिलाफ आवाज उठाकर और छत्तीसगढ़ में जितने भी लोगों को धर्म परिवर्तन करवा है उन सभी प्रत्येक व्यक्ति को सनातन हिंदू धर्म में घर वापसी करवाना चाहिए।