इंटक द्वारा आयोजित शहीदी दिवस में नगरवासियों ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

0
244

किरन्दुल – मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के तत्वाधान में यूनियन के पदाधिकारियों, समस्त सदस्यों, नगरपरिवार के प्रत्येक आयुवर्ग के सदस्यगणों, मातृशक्तियों, पत्रकार बंधुओ, वरिष्ठ नागरिक गणों, व्यापारी बंधुओ, राजनीतिज्ञों, समाजसेवियों द्वारा 23 मार्च 1931 को अल्पायु में अपनी मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानियों भगतसिंह जी, राजगुरु जी, सुखदेव जी को बस स्टैंड चौंक पर एकत्रित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा राष्ट्र के लिए उनके द्वारा दिये गए बलिदान का स्मरण किया गया। प्रबुद्ध वक्ताओं विनोद कश्यप, ए के सिंह, देवनारायण, रमेश देशमुख द्वारा अमर बलिदानियों की जीवनों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र के प्रति उनके विचारों को व्यक्त करते हुए आम जनमानस तक लाने और जीवन में उतारने की बातें कही गई। वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सक्सेना द्वारा किरंदुल के इतिहास में पहली बार शहीद दिवस पर इस तरह का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाना जाना बताया गया। समाजसेवियों, मातृशक्तियों द्वारा समस्त नगरपरिवार के लिए इस तरह के आयोजन के लिए मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।