अवैध गांजा तस्करी – जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 लाख का गांजा जब्त, नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ा गया

0
541

जगदलपुर । थाना नगरनार जिला बस्तर वरि.पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी. शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक चंद्रशेखर परमा के मार्ग दर्शन पर आज मुखबीर सूचना मिला कि एक वाहन ट्रक 10 चक्का कंमाक एमपी -06 – एचसी 1236 मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन किया जा रहा है । कि सूचना पर गवाह व हमराह स्टाफ के मय एनडीपीएस कीट के तस्दीक हेतू ग्राम माचकोट – तिरिया तिराह रोड की ओर रवाना होकर ग्राम माचकोट – तिरिया तिराह रोड के पास पहुँचकर नाका बंदी कर कुछ समय बाद मुखवीर के बताये अनुसार एक वाहन ट्रक 10 चक्का कंमाक एमपी -06 – एचसी 1236 आता हुआ दिखाई दिया जिसे नाकाबंदी कर पकड़े उक्त वाहन ट्रक 10 चक्का कंमाक एमपी -06 – एचसी 1236 के चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम ( 01 ) सुशांत कुमार नायक पिता जदूनाथ नायक उम्र 27 साल जाति गोंड निवासी ग्राम पोकन्डा पाईकसाई थाना ठाकुरगढ़ जिला अनगुल ( उड़ीसा ) का निवास करना बताया |

उक्त आरोपी के कब्जे से 500 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती पच्चीस लाख रूपये को बरामद कर तथा घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक 10 चक्का क्रंमाक एमपी -06 – एचसी 1236 किमत 10 लाख रूपये को जप्ती किया गया । तथा उक्त  आरोपी के खिलाफ अपराध कंमाक 219/2020 धारा 20 ( ख ) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर  न्यायालय पेश किया गया है । उक्त प्रकरण की कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर गेदले , उनि खोमराज ठाकुर सउनि सुधराम नेताम सउनि अजीत सिंह प्रधान आरक्षक सुनील मनहर पुनित शुक्ला आरक्षक अंनत राम बघेल , सत्यनारायण गोयल सहायक आरक्षक बिरेद्र ठाकुर सैनिक लंबोधर कश्यप का मुख्य भूमिका रही ।