विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए गए पौधे ।

0
88

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर

दिशा समाज सेवी संस्था के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नारायणपुर सहित अबूझमाड़ के कई गांवों में पौधे लगाए गए । इस दौरान एपीपीआई परियोजना के कार्यक्रम समन्वयक नरसिंह मंडावी ने बताया कि नए पौधे रोपित करने में जनता की भागीदारी के साथ प्रदूषण को कम करने के लिए नए- नए तरीकों का चयन कर हम सुरक्षित व शुद्ध वातावरण को बनाए रखने में हमे अपना बहुमूल्य योगदान देने की आवश्यकता है। साथ ही साथ अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के साथ सफाई की गतिविधियों को चलाने, कम से कम पानी का प्रयोग कर व उर्जा कुशल उपकरणों का प्रयोग करते हुए आसपास के वातावरण को संभालने का प्रयास करे।साथ ही परियोजना के गोंडी शिक्षक निरंजन कुमेटी ने कहा कि कोविड महामारी के इस संकटकाल में विश्वभर के लोगों को आक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है , लेकिन अगर हर किसी ने वातावरण संरक्षण पर ध्यान दिया होता, तो आज शायद आक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। हर किसी को यह मानना होगा कि प्रदूषित वातावरण व आक्सीजन की कमी मानवीय लापरवाही का ही परिणाम हैं । हमें अगर आने वाली पीढि़यों को सुखी जीवन देना है, तो उनके लिए पानी के स्त्रोतों सहित नहरों, दरिया, झीलों व पहाड़ों का संरक्षण करना होगा। । इस दौरान ग्राम तेलसी, बिंजली, खैराभाट,खड़कागांव और भरंडा के महिलाएं, पुरुष, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, छोटे छोटे बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया आंगनबाड़ी, स्कूल परिसर में पौधे रोपित कर उनकी संभाल का संकल्प भी लिया। इस दौरान दिशा समाज सेवी संस्था के कार्यकर्ता सूरज कुमार नेताम, सोनवारीन उसेंडी और सोनू उसेंडी उपस्थित थे।