संसदीय सचिव एवं विधायक चित्रकोट मुख्यमंत्री कन्या विवाह ग्राम चितापुर ब्लाक दरभा में हुए शामिल

0
53

50 जोड़ों ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत लिए अग्नी के फेरे

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग)रेखचंद जैन एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम दरभा ब्लाक के ग्राम पंचायत चीतापूर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 50 नव दम्पत्ति के विवाह में शामिल हुए एवं नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रतिनिधि बनकर आज हम सभी इन विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं | हमारी सरकार की मंशा अनुरूप हर गरीब व्यक्ति का विवाह गरिमामय एवं समारोह पूर्वक कराया जा रहा है पूर्व की सरकार में जहां इस योजना के तहत केवल 15 हजार रुपए मिलते थे हमारे मुख्यमंत्री जी ने इसे बढ़ाकर अब 25 हजार रुपए कर दिया है इसके अलावा दिव्यांग दंपती में कोई एक दिव्यांग है तो विवाह पर 50 हजार रुपए एवं दंपति में दोनों दिव्यांग है तो एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाती है हमारी सरकार राजीव गांधी युवा मितान क्लब की स्थापना करने जा रही है जिसमें युवाओं को 1 लाख रुपए प्रदान जाएगी |

विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने कहा की संसदीय सचिव रेखचंद जैन जी एवं मैं आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रतिनिधि बनकर इस विवाह समारोह में शामिल होने आए हैं हमारी सरकार की मंशा अनुरूप हर गरीब व्यक्ति का समारोहपूर्वक विवाह करवाया जा रहा है पिछले वर्ष कोरोनावायरस संक्रमण के कारण यह समारोह आयोजित नहीं हो पाया था पर अब स्थिति सामान्य होते ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है | मैं सभी नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद देने आया हूं एवं उनके सफल सुखद दीर्घ एवं यशस्वी दाम्पत्य जीवन की कामना करता हूं |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य , प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री रुक्मिणी कर्मा ,दरभा जनपद अध्यक्ष जानकी राव, उपाध्यक्ष अनंत कश्यप, सरपंच चितापुर 1 चैतुराम कश्यप, सरपंच चितापुर 2 रयमती जी, सरपंच डिलमिली दुर्जन कश्यप, सरपंच पखनार वामन मंडावी, सरपंच चिडपाल पीलूराम,जनपद सदस्य सामदेव कश्यप, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग,ब्लाक अध्यक्ष वीर सिंह, विधायक प्रतिनिधि बलीराम,शहर जिला महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, जयदेव नाग,गोबरे ठाकुर, परदेशी,अनुज सिंह ठाकुर,पीलू राम कश्यप,लाला कर्मा,मोतीराम कुंजाम,मानक देई, परियोजना अधिकारी ए के विस्वाल, श्रीमती यू खोंब्रागढे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के कर समेत महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे |