प्रशासन की संवेदनहीनता का प्रमाण आज सब्जी बाजार में देखने को मिला

0
750

दल्ली राजहरा – प्रशासन की संवेदनहीनता का प्रमाण आज सब्जी बाजार में देखने को मिला आस-पास के गांव से सब्जी लेकर पहुंचे किसानों में अफरा-तफरी का माहौल सब्जी के थोक विक्रेता असमंजस में पड़े अपने किसानों के हित कर बताने वाली सरकार से किसानों एवं सब्जी विक्रेताओं का भ्रम टूटा आस-पास के गांव से पहुंचे गरीब किसान अपनी फल एवं सब्जी को लेकर जो मंडी में पहुंचे तो शासन प्रशासन के लोग उन्हें दौड़ाने लगी, नगर पालिका द्वारा बनाए गए अस्थाई सब्जी मार्केट में भगदड़ का माहौल दिखने लगा | लोग अपनी मोटरसाइकिल और गाड़ियों में जैसे-जैसे सब्जी लेकर वहां से निकले एवं गली कूचे में जाकर सब्जी बेचने का प्रयास करने लगे वहां पर भी शासन के लोगों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा एवं अपने माइक को पोंगा को लगाकर उन्हें दौड़ाते रहे |

शहर के नागरिकों द्वारा बताया गया था कि नगर पालिका की अनाउंसमेंट  में साप्ताहिक बाजार बंद होने की सूचना प्रदान की जा रही थी किंतु कल शाम जिला प्रशासन के आदेश प्राप्त होने के बाद आज शनिवार को भी सब्जी मार्केट को बंद कराया जा रहा है यहां पर यह बताना भी लाजमी है कि रविवार का दिन बाजार का होता है एवं सोमवार को सब्ज़ी की थोक मंडी  बंद रहता है इसी कारण आज शनिवार को सब्जी विक्रताओ द्वारा ज्यादा मात्रा में सब्जियां मंगवाई गई थी |