लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक स्तरीय 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने जोर शोर से जुटी हुई है
लोहण्डीगुड़ा:- विश्व आदिवासी दिवस 9अगस्त को पूरे विश्व भर में आदिवासियों के द्वारा रीति-रिवाजों वेषभूषा पहनकर नाच गाकर धूमधाम से मनाया जाता है। इसी तैयारी को लेकर लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जोर-शोर से जुटी हुई हैं। इस वर्ष 2021 को 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस ब्लाक स्तरीय ग्राम पंचायत गढ़िया परगना में बड़ी उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा। गांव के पुजारी,सिरहा,पटेल, कोटवार, परगना मांझी, आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों व बस्तर अन्य समाज प्रमुखों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा। इस बैठक में मुख्य विषयों व अन्य रूपरेखा को लेकर हुई चर्चाएं। इस दौरान लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक अध्यक्ष हिड़मो मण्डावी, प्रदेश संयुक्त सचिव जगदीश मौर्य, संरक्षक इंदर मांझी, संरक्षक सुखराम मण्डावी, संरक्षक भुरसू बघेल, जिला उपाध्यक्ष भरत कश्यप, सचिव कमल नाग, ब्लाक उपाध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज, युवा ब्लाक अध्यक्ष बसंत कश्यप, महेंद्र मण्डावी, रामु कश्यप, पवन नेताम, सुनील नेताम, जानकी नाग, AYSU ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत कश्यप, चमन मौर्य, रमेश कश्यप, लखमू कश्यप, मृत्युंजय कश्यप, महेश कश्यप, पुष्पेंद्र मौर्य, ,सदन कश्यप, हेमलाल कश्यप, प्रेम, फुलसिंह कश्यप, नवल नाग, भुवनेश्वर,लच्छीन, अनिल कुमार, इश्वर बघेल आदि समाज के पदाधिकारियों उपस्थित थे।