डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, सिंगनपुर विकास -खंड तोकापाल ,सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

0
231

जैसा कि आप सभी जानते है की छत्तीसगढ़ शासन और डी ए वी कॉलेज मैनेजिंग नई दिल्ली द्वारा संचालित हैं पिछले साल भी शाला का रिजल्ट 80 प्रतिशत के साथ प्रथम था।इस बार भी कोविड -19 और (30%+30%+40%प्रणाली पर आधारित हैं) में भी शाला के प्राचार्या के एन जयालक्ष्मी और स्कूल परीक्षा नियंत्रक सुयश मानिकपुरी, शिक्षक अविनाश, तपन नायक, दैयपायन नाग, सुनैना यादव, दिव्या साहू क्लर्क पंकज चक्रधारी शिक्षक- शिक्षिकाओं के अथक प्रयास से सौ फीसदी रिजल्ट देकर तोकपाल विकास खंड का मान बढ़ाया हैं जिसमे कु.भावना ठाकुर ने 78.2% प्रतिशत प्राप्त कर पूरे 12 वी क्लास के विज्ञान समूह से टाप किया हैं, दूसरे स्थान पर कु. दिलेश्वरी कश्यप जिन्होंने 76.8% प्रतिशत अंक हासिल किए, तीसरे स्थान पर भागेश्वरी मौर्य रही जिन्होंने 76.4%प्रतिशत अंक हासिल किए इसके बाद के विद्यार्थीयो में भिषेक साहू 76.2%(चौथा स्थान), त्रिलोचन कश्यप 74.8%(पांचवा), रूकनाथ कश्यप 74.6%(छटवां), भागबती बघेल 73.8%(सातवा), पुरषोत्तम कश्यप 72.2%(आठवां) , तेजेश्वरी राणा 72%(नौवां), श्यामबती मौर्य 71%(दसवां) प्रतिशत अंक हासिल किए सभी विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल हैं। इस शानदार उपलब्धि पर संस्था प्रमुख प्राचार्या श्रीमती के एन जयालक्ष्मी ने सफलता का मूलमंत्र टाइम मैनेजमेंट को बताया और सभी विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं दीं । वहीं बस्तर जोन की प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती चेतना शर्मा ने सफलता का श्रेय छात्र -छात्राओं और शिक्षक- शिक्षिकाओं के कड़ा मेहनत को बताया, साथ ही साथ छत्तीसगढ़ जोन के क्षेत्रीय अधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि इस सफ़लता का मूलमंत्र कड़ा मेहनत और कुशल प्रबंधन, टीम वर्क को बताते हुए छात्र -छात्राओं के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg