कोतवाली पुलिस द्वारा जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही की गई

0
352

जगदलपुर – शहर से लगे आसना के जंगल में जुआ खेलने वाले युवकों पर की गई कार्यवाही। मौके पर नगदी 15,500/-रूपये, 03 नग मोबाईल, एक बुलेट रॉयल इन्फिल्ड, मो0सा0 एवं स्कुटी,प्लासटिक का बोरी,तास के 52 पत्ते बरामद किया गया। थाना कोतवाली जगदलपुर की जुआ पर की गई कार्यवाही । मनजीत सिंह, दर्शन सिंह, एवं अजय त्रिपाठी पर 13 जुआ एक्ट की गई कार्यवाही।

दिनांक 05.12.2020 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आसना जंगल में अवैध रूप से कुछ व्यक्तियों द्वारा रूपये पैसों का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के हमराह स्टाफ सउनि0 नीलाम्बर नाग, प्र0आर00 1281 चोवादास गेंदले, आर0क0 1067 बबलू ठाकुर, आर0क0 1123 गायत्री प्रसाद तारम, आर0क0 1307 प्रकाश नायक, आर00, 831 रवीन्द्र कुमार ठाकुर, आर0क0 1150 वीरेन्द्र साहु के टीम को तैयार कर तत्काल घटनास्थल पहुंचा जहां पर कुछ व्यक्तियो द्वारा रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले। जिसे मौके पर पुछताछ करने पर अपना नाम 1 मनजीत सिंह पिता स्व0 रणवीर सिंह नि0 गांधी नगर महात्मा गांधी स्कुलपारा 2 दर्शन सिंह पिता ईकबाल सिंह निवासी नि0 गांधी नगर महात्मा गांधी स्कुलपारा 3 अजय त्रिपाठी पिता अरूण त्रिपाठी निवासी वृंदावन कालोनी ट्रांजिट हास्टल पारा जगदलपुर का होना बताया। मौके पर उक्त आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 15,500/-रूपये, 02 नग सैमसंग मोबाईल, 01 नग माइकोमेक्स मोबाईल, बुलेट रॉयल इन्फिल्ड क्रमांक- HR.26.CR.8894, मो0सा0 पल्सर CG.17.K.9404, एवं स्कुटी कमांक-CG.17.KS.0947, प्लास्टिक का बोरी, तास के 52 पत्ते को जप्त किया गया तथा आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।

आरोपी – मनजीत सिंह पिता स्व० रणवीर सिंह नि0 गांधी नगर महात्मा गांधी स्कुलपारा 2 दर्शन सिंह पिता ईकबाल सिंह निवासी नि0 गांधी नगर महात्मा गांधी स्कुलपारा 3 अजय त्रिपाठी पिता अरूण त्रिपाठी निवासी वृंदावन कालोनी ट्रांजिट हास्टल पारा जगदलपुर। नगदी रकम नगदी 15,500/-रूपये, तीन नग मोबाईल,एक बुलेट रॉयल इन्फिल्ड,मोटर सायकल एवं स्कुटी, प्लासटिक का बोरी , तास के 52 पत्ते बरामद |