भिलाई इस्पात संयंत्र खान समूह के खानों को सुरक्षा के लिए अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए जिसमें मुख्य रूप से राजहरा यंत्रीकृत खान को बी-2 ग्रुप में 10: पुरस्कार के साथ खान सुरक्षा के सर्वोच्च परफार्मेन्स पुरस्कार से नवाजा गया। इसी प्रकार दल्ली यंत्रीकृत खदान को 06, झरनदल्ली यंत्रीकृत खदान को 03, दल्ली मानवीकृत खदान को 01, दुलकी खदान को 02, महामाया खदान को 08 रावघाट खदान को 04, हिर्री डोलोमाइट खदान को 02 एवं नंदिनी चूना पत्थर खदान को 04 पुरस्कार प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान खान सुरक्षा विषय पर विभिन्न खदानों द्वारा स्टॉल लगाया गया था, जिसमें लौह अयस्क समूह दल्लीराजहरा के स्टॉल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रकार भिलाई इस्पात संयंत्र की खदानों को कुल 41 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
उपरोक्त में लौह अयस्क समूह में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चे जिन्होंने कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रावीण्यता प्राप्त की, ऐसे 8 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इन छात्रों में कक्षा बारहवीं से मुस्कान रामटेके, दिशा चक्रवर्ती, तन्मय सोनी, अनुज विश्वकर्मा, कुशाल सिन्हा तथा कक्षा दसवीं से आयुष पटेल, वी अनुराग एवं अजीत कुमार वर्मा शामिल थे।
वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़े के आयोजन के दौरान विभिन्न ट्रेड जैसे इलेक्ट्रिकल, वेल्डर, ड्रिल ऑपरेशन, डम्पर ऑपरेशन, एक्सवेटर डीजल मैकेनिक, टिप्पर ऑपरेटर मीडियम एवं लाइट व्हीकल माइनिंग मेट, ब्लास्टर, डोजर ऑपरेटर, टायर मेंटेनेंस, ऑटो इलेक्ट्रिशियन आदि में ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया गया था, जिसमें लौह अयस्क समूह के 38 कर्मचारियों ने पुरस्कार जीता।
इस समापन समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र खान समूह की ओर से समीर स्वरूप कार्यकारी निदेशक (रावघाट ) बीएसपी बी. के. गिरी, कार्यकारी निदेशक- (खदान) बीएसपी आर.बी. गहरवार, मुख्य महाप्रबंधक (खदान) लौह अयस्क समूह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।
