स्कूली बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु पहल

0
229

लोहंडीगुड़ा स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पहल किया गया जिसके तहत व्यवसायिक शिक्षा दिए जाने का निर्णय लिया गया जिसमें विभिन्न ट्रेडों को सम्मिलित किया गया इसी क्रम में विकासखंड लोहंडीगुड़ा के 5 संस्थाओं को चयन कर व्यवसायिक शिक्षा दिए जाने का निर्णय लिया गया माध्यमिक शाला तराई भाटा में व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का दिनांक 30 जनवरी 2023 को शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में ग्राम बड़ा जी के सरपंच व उपसरपंच नरेंद्र भारद्वाज खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव खंड स्त्रोत समन्वयक रोमांचल ठाकुर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कश्यप संकुल शैक्षिक समन्वयक डालिम आचार्य उपस्थित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा वंदना कर प्रारंभ किया गया। उप सरपंच द्वारा बच्चों को संबोधित कर व्यवसायिक शिक्षा के ट्रेड के बारे में बच्चों को अवगत कराया और बताया कि व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत दोना पत्तल निर्माण कैसे करते हैं और उसको अपने जीवन में आय का स्त्रोत कैसे बनाना है इस बारे में समझाया. चंद्रशेखर यादव द्वारा सभी बच्चों को लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करने की समझाइश देते हुए कहा कि व्यवसायिक शिक्षा से न केवल आत्मनिर्भर बना जा सकता है बल्कि बच्चों के अंदर का आत्मविश्वास भी बढ़ता है.
प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय ग्रामीण प्रशिक्षक श्रीमती शीतल एवं श्रीमती खगेश्वरी के द्वारा दिया जा रहा है.
कार्यक्रम में माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला तराई भाटा के समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे एवं बच्चों के पालन द्वारा भी बच्चों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया गया।