अवैध रूप से शराब बिक्री करते 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
748

• धारा 34 1 ) क, ख आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

• आरोपी के पास से 18 पौवा देशी प्लेन शराब 3340 एमएल कीमती 1,440 रूपये एवं शराब बिकी का रकम 500 रू को जप्त किया गया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक बोनीफास ईक्का के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में दिनांक 20.10.2022 को मुखबीर सूचना के आधार पर थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा कुसुमकसा से बालोद मार्ग जानकी पेट्रोल पंप के बाजू आरोपी के चाय ठेला में आरोपी वसीम खान पिता रसीद खान उम्र 39 वर्ष साकिन तालाब पारा वार्ड क्र. 13 कुसुमकसा थाना राजहरा जिला बालोद के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 3340 एमएल कीमती 1,440 रूपये एवं शराब बिक्री का रकम 500 रू कुल जुमला कीमती 1940 रूपये को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34 ( 1 ) क ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से सउनि सूरज साहू, प्रधान आरक्षक ईश्वर चंद्राकर, आरक्षक संजय चेलक एवं आरक्षक रविशंकर बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपी का नाम :

आरोपी वसीम खान पिता रसीद खान उम्र 39 वर्ष साकिन तालाब पारा वार्ड क्र. 13 कुसुमकसा थाना राजहरा जिला बालोद

जप्त संपत्ति

18 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 3,340 एमएल शराब कीमती 1,440 रूपये एवं शराब बिक्री का रकम 500 रू कुल जुमला कीमती 1940 रूपये।