विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में बस्तर हाई स्कूल जगदलपुर में निबंध प्रतियोगिता आयोजित

0
41

आज दिनांक 8 अगस्त 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर के सौजन्य से विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में जगतु माहरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में विधिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री अंकिता कश्यप व्यवहार न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के विकास में आने वाली समस्याओं के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी साथ ही उनके कला संस्कृति संगीत जीवन शैली पर्यावरण संरक्षण के विषय में विद्यार्थियों को बताते हुए यह कहा कि हमें आदिवासी संस्कृति का सम्मान करना चाहिए इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आने वाली समस्याओं के हल के रूप में शिक्षा का महत्व समझाया और कहा कि, शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में ही विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका शीर्षक प्रकृति संरक्षण था।इस प्रतियोगिता में विद्यालय की कुमारी प्रमिला सेठिया ने तृतीय स्थान कुमारी निधि इंजापुरी ने द्वितीय स्थान, और दीपक सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

जिसे मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलों से कप एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जी सूर्या राव, श्रीमती नवनीत कमल , अनिल जैन, विद्या निमजे शाला के विद्यार्थी एवं विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी विद्यार्थी एवं कार्यक्रम अधिकारी निरंजन दास उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन हरेंद्र सिंह राजपूत ने किया