- संसदीय सचिव ने किसानों को किया कृषि सामग्री का वितरण
जगदलपुर अक्षय तृतीया के अवसर पर शनिवार को संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने किसानों को विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया। उन्होंने अक्षय तृतीया को प्रकृति एवं अन्नपूर्णा माता के पूजन का पर्व बताया। शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग एवं पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कृषि महाविद्यालय में आयोजित अक्ती तिहार 2023 माटी पूजन कार्यक्रम में जैन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते रेखचंद जैन ने कहा कि हमने प्रकृति से केवल लेने का काम किया है। इसके बदले में कुछ भी नहीं लौटाया है। इस त्योहार को अक्षय तृतीया इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि यह कभी भी कम न होने वाली खुशी, समृद्धि व सफलता का पर्व है। जैन ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे गोधन न्याय योजना, मिलेट मिशन आदि की जानकारी भी दी। इस अवसर पर विधायक रेखचंद जैन के हाथों सैकड़ों किसानों को बीज, धान बीज, नारियल पौधे, रागी, ट्यूबर, नेट जाल, मछली बॉक्स, स्प्रेयर आदि का वितरण करवाया गया। जिला स्तरीय इस कार्यक्रम के दौरान इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, नगर निगम सभापति कविता साहू, जानकी राम सेठिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सुर्वे, संयुक्त संचालक डॉ. पीएस देशमुख, उप संचालक राजीव श्रीवास्तव, मीना मंडावी, वेनीलता कोडोपी, डीन डॉ. एके ठाकुर, कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख डॉ. एसके नाग, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, सूर्या पाणि, एस नीला, सुखराम नाग, गौरव आयंगर, तुषाल काले, माधुरी शर्मा, कनकदेई नाग, केसर चेरपा आदि मौजूद थे।