कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चला गहन मंथन

0
154
  • रायपुर में हुई बैठक, सचिन पायलट ने की प्रेस ब्रीफिंग
  •  बैठक में दावेदारों के नामों को लेकर की गई वृहद चर्चा
    रायपुर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में आज दूसरे दिन भी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों को लेकर गहन मंथन हुआ। बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने पर फोकस कर रहे हैं। इस बार युवा, बुजुर्ग, अनुभवी और जिताऊ उम्मीदवार ही उतारे जाएंगे।
    कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय रायपुर में शनिवार और रविवार को हुई। आज युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विचार विमर्श किया और लोकसभा चुनाव में युवा कांग्रेस की भूमिका पर चर्चा की। सचिन पायलट ने पत्रकारों को बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव के नतीजे अवश्य कांग्रेस के ही पक्ष में आएंगे। छत्तीसगढ़ में हम ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण का आधार क्षेत्र दावेदार की पकड़, लोकप्रियता, सक्रियता और कार्यकर्ताओं के बीच उनकी सर्वमान्यता होगी। टिकट वितरण में युवा, और अनुभवी नेताओं को अहमियत दी जाएगी। पायलट ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो कमियां रह गई थीं, उन्हें दूर कर हम लोकसभा चुनाव में दोगुनी ताकत के साथ उतरेंगे। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई समेत सभी प्रकोष्ठों की भूमिका तय की जाएगी और सभी मिलकर यह चुनाव पूरे दमखम से लड़ेंगे।

बस्तर में भितरघात होगी कार्रवाई
विधानसभा चुनाव के दौरान एक पूर्व मंत्री एवं बस्तर के कद्दावर नेता के इशारे पर ज्यादातर प्रत्याशियों को हराने के लिए रची गई साजिश संबंधी सवाल पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि यह बात पार्टी नेतृतव के संज्ञान में आ चुकी है। पार्टी नेतृत्व इसका अध्ययन कर रही है। लोकसभा चुनाव के बाद इस मसले पर फैसला आ जाएगा। बिहार में मची सियासी हलचल में कांग्रेस की भूमिका के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि मैं अभी इस मसले पर कुछ कह नहीं सकता। मैं कई दिनों से छत्तीसगढ़ में हूं, बिहार की ओर मेरा ज्यादा ध्यान नहीं गया है। मीडिया से से जो खबरें आ रही हैं, उतनी ही जानकारी मुझे है। पार्टी नेतृत्व ही बिहार के मसले पर उचित कदम उठाएगा।

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे भूपेश
पाटन के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि मेरी लोकसभा चुनाव लड़ने की
बिल्कुल भी इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सभी बड़े नेता अपनी -अपनी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, तभी मैं चुनाव लड़ने के बारे में सोचूंगा। भूपेश बघेल ने कहा कि वैसे लोकसभा चुनाव लड़ने की मेरी इच्छा बिल्कुल भी नहीं है। मैं विधायक के रूप में ही ठीक हूं। मेरी दिली इच्छा है कि लोकसभा चुनाव में सारे प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर उनकी जीत की राह आसान बनाऊं। उन्होंने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ की अधिकांश लोकसभा सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज कराएगी, सभी राज्यों में पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन होगा और हम केंद्र में जरूर सरकार बनाएंगे। बिहार के राजनैतिक हालात पर बघेल ने कहा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व स्थिति पर नजर बनाए हुए है। भूपेश बघेल ने बताया कि वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सिलसिले में आज ही बिहार प्रस्थान कर रहे हैं।