ग्राम तिलखैरी में कार को आग से जलाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

0
328

दो अलग अलग ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 02 नग बैटरी हुआ बरामद।धारा 379 भादवि के तहत् भेजा गया जेल। प्रार्थी बिरझू राम निषाद पिता पोषण लाल निषाद उम्र 33 वर्ष सा- तिलखैरी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 09.04.2023 को शाम 05.00 बजे प्रार्थी अपने ट्रेक्टर स्वराज मॉडल 742XT क्रमांक CG 24 S-8269 को अपने घर बाड़ी के पीछे खडी कर रखा था। ट्रेक्टर को कृषि कार्य हेतु चालू कर देखा तो चालू नही हुआ एवं ट्रेक्टर में लगे बैटरी क्रमांक A2E2C023309 एक नग पुरानी इस्तेमाली कीमती 8,000 रूपये नही था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, एवं ग्राम तिलखैरी का बेदलाल साहू जो दिनांक 10.04.2023 को सुबह 07.30 बजे अपने ट्रेक्टर स्वराज 742XT क्रमांक CG 24 R-4267 में लगे बैटरी को चेक किया तो ट्रेक्टर में लगे एक नग पुरानी इस्तेमाली बैटरी क्रमांक A2K0C031278 कीमती 8,000 रूपये कुल जुमला 16,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में चोरी कर ले गया है। जिस पर थाना अर्जुंदा पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी भूपेन्द्र कुमार साहू उर्फ लाला पिता ईश्वर लाल साहू उम्र 24 वर्ष, सा0 तिलखैरी को तलब कर पूछताद किया गया जो अपने मेमोरेण्डम कथन पर बताये कि घटना दिनांक 09.04.23 के मध्य रात्रि ग्राम तिलखैरी के बिरझू निषाद के बाडी में खडी स्वराज ट्रेक्टर CG 24 S 8269 का एक्साइज कंपनी बैटरी A2E2C023309 व गांव तिलखैरी के वेदलाल साहू के स्वराज ट्रेक्टर क्रमांक CG 24 R 4267 में लगे एक्साइज बैटरी A2K0C031278 कुल किमती 16,000 रूपये को चोरी करना बताये , जिसे आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। तथा ग्राम तिलखैरी में घटना दिनांक 22.04.23 को क्षति पहुंचाने की नियत से पानी बाटल में पेट्रोल लाकर गांव तिलखैरी के गौरा चौक के पास नेतराम साहू की खडी कार I-20 क्रमांक CG 07 BY 6417 को आग लगाना बताये। आरोपी के अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही श्रीमती गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में चोरी के आरोपी को पकड़ने व बाजाप्ता सुमार करने में थाना प्रभारी अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय् ,सउनि आत्माराम ठाकुर, प्र0आर0 अनंत सोनी, आरक्षक बनवाली साहू, त्रवेश सिन्हा, कमलेश रावटे, भूपत मानिकपुरी, बलदेव महावीर ,साइबर सेल बालोद से आरक्षक योगेश सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home