- ई पास मशीन में तकनीकी खराबी आने से चरमरा गई है व्यवस्था
- उचित मूल्य की दुकानों से बैरंग लौटना पड़ रहा उपभोक्ताओं को
बकावंड विकासखंड की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण व्यवस्था पूरी तरह ठपi हो गई है। ग्रामीणों को राशन दुकानों से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। ई पास मशीन में आई तकनीकी खराबी की वजह से लोगों को दो दिन से राशन दे पाना मुश्किल हो गया है। बकावंड जनपद पंचायत क्षेत्र में संचालित लगभग 100 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में बीते दो दिनों से उपभोक्ताओं को चावल, शक्कर, चना, गुड़, नमक आदि का वितरण संभव नहीं हो पा रहा है। सैकड़ों परिवारों के घरों में अनाज के लाले पड़ गए हैं। अनेक राशन दुकान संचालकों ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राशन वितरण के लिए लागू की गई ई पास प्रणाली मुसीबत का सबब बन गई है। इस प्रणाली में आएदिन तकनीकी खराबी आ जाती है और कई दिनों तक ऐसी ही बनी रहती है। इस दौरान राशन वितरण ई पास में वैरीफाई नहीं हो पाता और उपभोक्ताओं को राशन देना नामुमकिन हो जाता है। दो दिन से ई पास सिस्टम ठप पड़ा हुआ है। उपभोक्ता अपने हिस्से का खाद्यान्न लेने के लिए शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में तो पहुंच रहे हैं, मगर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। ग्रामीण अपना सारा काम रोककर राशन लेने पहुंचते हैं, मगर जब निराशा हाथ लगती है, तो उनमें आक्रोश उपज जाता है। इस बदइंतजामी को लेकर उपभोक्ताओं की नाराजगी बढ़ती ही जा रही है।ग्रामीणों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से खराबी को जल्द दूर करने की मांग की है।