- बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने का बोरीगांव मंदरांदुगुड़ा में दुलारदई मंदिर का किया लोकार्पण
बकावंड विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने सुदूर वन अंचल के अति संवेदनशील क्षेत्र बोरीगांव के आश्रित मंदरांदुगुड़ा में नव निर्मित दुलारदई माता मंदिर का लोकार्पण किया।विधायक बघेल का देवगुड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज के साथ ढोल, बैंडबाजा, मोहरी व रैला पाटा गाने की धुन पर आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत किया गया। बघेल ने देवगुड़ी में विराजी माता दुलारदई देवी के दर्शन कर प्रदेश एवं क्षेत्र की सुख-समृद्धि, खुशहाली की कामना की। बोरिगांव पंचायत का आश्रित मंदरांदुगुड़ा गांव बस्तर विधानसभा क्षेत्र का अति दुर्गम और लगभग पहुंचविहीन गांव है।
वहां तक पहुंचने के लिए बहुत ही संकरा और उबड़ खाबड़ पथरीला रास्ता है। रास्ता दुर्गम तथा इलाका संवेदनशील होने के कारण बाहर के लोग बहुत कम ही इस गांव की ओर रुख करते हैं। ऐसे में विधायक लखेश्वर बघेल का बस्ती में पहुंचना बस्ती वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं था। सालों बाद किसी जनप्रतिनिधि को अपने बीच पाकर ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीणों को लग रहा था कि उनकी अंधेरी दुनिया को रौशन करने के लिए कोई मसीहा उनके गांव में पहुंच गया है। गांव में त्यौहार जैसा उल्लास बिखर रहा था। महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे थे। नाचते गाते हुए ग्रामीण अपने विधायक को सभा स्थल तक ले गए। ग्रामीणों ने कहा कि देवगुड़ी हमारी धार्मिक आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र है। विधायक लखेश्वर बघेल हमारे सामाजिक व आर्थिक विकास के साथ ही हमारे धार्मिक आस्था केंद्रों के विकास पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। विधायक बघेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की खुशी देखकर दिल को सुकून मिल रहा है, लग रहा है कि मेरा विधायक चुना जाना आज सार्थक हो गया है। बघेल ने कहा कि सरकार चाहती है कि आदिवासी संस्कृति और परंपराएं सुरक्षित रहें।शेड निर्माण से देवगुड़ी सुरक्षित और सुंदर हो गई है। उन्होंने उपस्थित पुजारियों को बताया कि बैगा, गुनिया, पुजारियों को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत सालाना 7 हजार रुपए दिया जा रहा है। सभी ग्रामीणों ने ताली बजाकर उनका आभार व्यक्त किया। पुजरियों ने विधायक बघेल से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री से देवगुड़ी स्थल पर मंदिर निर्माण की स्वीकृति व राशि दिलाएं। इस अवसर पर दिनेश यदु, शिवराम बिसाई, जगमोहन बघेल, मधु निषाद, नित्या चंद्राकर, विजय चंद्राकर, राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी, सोनसिंह कश्यप, कासीनाथ कश्यप, लक्ष्मण कश्यप, रामदेव बघेल, दिलेश्वर कोकड़े, सोनसिंह एवं ग्रामवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।