सवा चार किलो गांजा के साथ युवक को दबोचा पुलिस ने

0
85
  • पुलिस ने बरामद गांजे की कीमत की बताई है 43 हजार रुपए
  • खपाने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था आरोपी युवक

जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधी तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बोधघाट पुलिस ने शुक्रवार को नयामुंडा बलीराम कश्यप वार्ड में मंगल भवन के पास एक युवक को गांजे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया। युवक से 4 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 43 हजार रुपए आंकी गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि पीले रंग की शर्ट तथा काले रंग की पेंट पहना युवक पशु आहार की प्लास्टिक बोरी में गांजा रखा है तथा उसे बेचने के लिए ग्राहक का इंतजा़र कर रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में गठित टीम नयामुंडा बलीराम कश्यप वार्ड जगदलपुर में मंगल भवन की ओर रवाना की गई। टीम ने मौके से युवक को पकड़ लिया। युवक का नाम 23 वर्षीय शिवकुमार पिता तिनतीयो कश्यप निवासी प्रवीण वार्ड 1 पनारापारा जगदलपुर बताया गया है। उसके कब्जे से पशु आहार की प्लास्टिक बोरी में रखा 4 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया। हुआ मादक पदार्थ गांजा पाये जाने पर मौके पर इलेक्ट्राॅनिक तराजू गांजे की कीमत 43 हजार रूपए है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। इस मामले में निरीक्षक दिलबाग सिंह,उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक विष्णु प्रसाद देवांगन,प्रधान आरक्षक राजेश सिंह, पवन श्रीवास्तव, आरक्षक भूपेंद्र नेताम, अजीत सरकार, झलकुराम कड़ती का योगदान रहा।