अपहरण के मामले में फरार 1 और आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

0
461
  • पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग  राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस आर भगत के कुशल निर्देशन में बालोद पुलिस को निखिल देहारी अपहरण के मामले में फरार 1 और आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
  • थाना डोंडी लोहारा क्षेत्र के ग्राम खैरीडीह नाहर नाली के पास नागपुर निवासी निखिल देहारी का हुआ था फिरौती के लिए अपहरण ।
  • थाना डोंडी लोहारा एवम साइबर सेल बालोद से बनी विशेष टीम ने घटना के 24 घंटे बाद के भीतर अपहृत को सकुशल लाकर पूर्व में 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था प्रकरण में फरार 1 और आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है अब तक कुल 10 आरोपी गिरफतार ।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग  रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महोदय  एस आर भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अशोक कुमार जोशी एंव उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर के परवेक्षण में थाना प्रभारी डोंडी लोहारा निरीक्षक श्री लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल के नेतृत्व में उनके साथ थाना से स्मॉल टीम जिसमे आरक्षक त्रावेश सिन्हा, आरक्षक पूरन देवांगन शामिल थे जो फरार 1 आरोपि को पकड़ने में सफलता मिली है विवरण इस प्रकार है की निखिल देहारी नागपुर निवासी का अपहरण में उसे सकुशल बरामद कर प्रकरण में पूर्व में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है टीम द्वारा शेष फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आरोपी भानु उफ हर्ष कड़वे पिता भैया लाल कड़वे उम्र 20 साल निवासी रामनगर राजनांदगांव को मुखबिर की सूचना पर बीएनसी मिल पर घेराबंदी कर पकड़ कर थाना डोंडी लोहारा लाया गया आरोपियों से 01 नग मोबाइल सेट जप्त किया गया है गिरफ्तार आरोपि के नाम व पता

1. भानु उफ हर्ष कड़वे पिता भैया लाल कड़वे उम्र 20 साल निवासी रामनगर राजनांदगांव

अपहरण के मामले में फरार आरोपि की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी डोंडी लोहारा निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल , आरक्षक त्रावेश सिन्हा, आरक्षक पूरन देवांगन का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।