जगरुकता लाने में यह संदेश दिया गया कि -सुपोषण से कुपोषण को दूर भगाने अच्छा भोजन खायें साफ सफाई पर ध्यान दे एवं चिप्स नूडल पेप्सी किसी प्रकार का वैरायटी ना खिलाए घर का बना भोजन एवं फ्रूट खिलाएं और साफ सफाई टीकाकरण समय पर करवाये आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंगनवाड़ी में रेडी टू ईट चावल दाल फूल पत्तेदार बाजी से रंगोली बनाकर संदेश दिया गया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिंपा लाउत्रे वार्ड क्रमांक 18 केंद्र क्रमांक 57 वार्ड नंबर 18 की पार्षद अरुणा रामटेके शाही का सुकून सुखदेवे अनम सीमा तिवारी मितानिन सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों उपस्थित थे
पोषण पखवाड़े के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों से किया जा रहा जागरूक
आगंन बाडी केंद्र क्रमांक 57 वार्ड नंबर 18 में पोषण पखवाड़ा का कार्यक्रम चालू है सबसे पहले साईकिल रेली से जागरूकता लाने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समूह वाले सदस्य हितग्राही की उपस्थिति एन.एन.एम. मितानीन सहायिकों और पार्षदों के द्वारा पहल की गई।