HDFC BANK PARIVARTAN व वृत्ति संस्था द्वारा डौडी ब्लाक में आज 19 नवम्बर महारानी लक्ष्मी बाई जयंती व गुरुनानक जयंती के सुअवसर पर ग्राम पंचायत मंगलतराई में रानी लक्ष्मी बाई जी गुरुनानक देव जी की छायाचित्र में माल्यार्पण किया और स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर आज के दिन को यादगार बनाते विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों को खेल खुद जैसे कुर्सी दौड़ , गोली चम्मच दौड़ , मटका फोड़ा खेल का आयोजन किया जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कार वितरण किया गया और सभी छात्रों को बिस्किट चॉकलेट का भी वितरण किया गया । जिसमें मुख्य रूप से वृत्ति संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञान दास जी, एग्रीकल्चर विशेषज्ञ राहुल राजपूत जी, MIS प्रवीण साहू जी, एग्रीकल्चर मार्केटिंग मैनेजर स्वधीन स्वाइ व विलेज कॉर्डिनेटर देवेंद्र पटेल, दीपिका मसीहा, सरपंच ग्राम पंचायत मंगलतराई व ग्रामवासी उपस्थित थे।



