सोसायटी से अनाज (चांवल) चोरी करने वाले अंर्तजिला चोर गिरोह पर बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0
476
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली सोसायटी में अनाज(चांवल) चोरी करने वाले अंर्तजिला चोर गिरोह पर बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
  • साईबर सेल टीम बालोद एवं थाना डौण्डीलोहारा केे द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही।
  • घटना का मास्टर माइंड अजय जैन की अन्य जिलो की पुलिस भी कर रही थी पता तलाष।
  • तकनीकी टीम के द्वारा 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये, जिसके आधार पर हुई अज्ञात आरोपियो की षिनाख्ती।
  • बालोद जिला के रानाखुज्जी, बड़े जुंगेरा, केरी जुंगेरा, जंुगेरा, मंगचुवा जुन्नापानी ,रानीतराई, बरबसपुर, सहित दुर्ग के धमधा, राजनांदगांव के सुरगी अम्बागढ चौकी, डोगरगांव एवं रायपुर के सार्वजनिक वितरण प्रणाली सोसायटी को भी गिरोह ने बनाया निषाना।
  • आरोपी अजय जैन व राजेष निषाद पूर्व में पीडीएस चांवल चोरी के प्रकरण में काट चुके हैं जेल।
  • आरोपियो द्वारा चेहरा पहचान न आये करके चोरी कर ले जाते थे सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर।
  • अतुल राईसमिल सिंघोला राजनांदगांव मे खपाते थे चोरी का माल।

जिला बालोद के थाना/चौकी क्षेत्र में हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली सोसायटी में अनाज चोरी के मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के द्वारा आरोपियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर. पोर्ते के मार्गदर्शन , उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) बालोद नवनीत कौर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी साईबर सेल बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में एक विषेष टीम तैयार किया गया। टीम द्वारा थाना डौण्डीलोहारा के ग्राम बडे़ जुंगेरा, केरी जुंगेरा, तथा थाना बालोद के जुंगेरा का घटना स्थल जाकर कर घटना स्थल का बारीकी से जांच कर, वहां पर उपस्थित ग्रामीणो से घटना के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर, गांव से बाहर आने-जाने का समस्त मार्ग के घरों एवं दुकानो में लगे सीसीटीवी फुटेज को प्राप्तकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही गाड़ियो को टारगेट कर जिला बालोद होते हुए जिला राजनांदगाव तक का सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्य प्राप्त कर प्रकरण मे प्रयुक्त वाहन स्वराज माजदा सी.जी 07 सी 9969 को ढूढ़कर, मालिक अजय जैन को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी अजय जैन को अन्य जिलो की पुलिस भी तलाष कर रही थी। आरोपी अजय जैन ने अपने आप को उक्त घटना का मास्टर मांइड बताया और अपने 04 अन्य साथियों के साथ मिलकर शासकीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली सोसायटी ,उचित मूल्य की दुकान से चावल ,चना ,शक्कर को चोरी करना बताया। और पूर्व में चावल चोरी के प्रकरण में अपने साथी आरोपी के साथ दुर्ग, राजनांदगांव जेल काट चुका है। आरोपी अजय जैन ने बताया कि उसके द्वारा चोरी का चावल अतुल राईसमिल सिंघोला राजनांदगांव मे खपाते थे। आरोपी अजय जैन को अन्य जिलो की पुलिस भी तलाष कर रही थी। बालोद जिले के 07 प्रकरणों में कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है अन्य आरोपी गोलू उर्फ ऋषि निवासी डोगरगांव एवं मनोज उर्फ छोटू यादव निवासी बंसतपुर राजनांदगांव फरार है एवं अतुल राईस मिल की संलिप्ता के संदर्भ में विवेचना जारी है। जिला राजनांदगांव के 17 प्रकरण तथा जिला दुर्ग के 01 प्रकरण में आरोपियों की संलिप्तता के संबध में पूछताछ विवेचना जारी है।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg

प्रकरण क्र.01-

दिनांक 22/23.02.2021 की दरम्यिानी रात थाना मंगचुवा क्षेत्र के ग्राम जुन्नापानी में अज्ञात चोरो ने वहां स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली सोसायटी का दरवाजा का ताला तोड़कर उसमें रखे 05 क्विंटल चावल ,04 क्विंटल शक्कर, 04 क्विंटल चना को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना मंगचुवा में अपराध क्र- 11/2021 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण क्र.02-

दिनांक 20/21.08.2021 की दरम्यिानी रात थाना देवरी क्षेत्र के ग्राम राणाखुज्जी में अज्ञात चोरो ने वहां स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली सोसायटी का दरवाजा का ताला तोड़कर उसमें रखे 127 कटटा चावल, 45 किलो ग्राम शक्कर बोरी सहित दुकान में लगे सीसीटीवी व डीवीआर को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना देवरी में अपराध क्र -111 /2021 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurcineplex.jpg

प्रकरण क्र.03-

दिनांक 10/11.10.2021 की दरम्यिानी रात थाना डौण्डीलोहारा क्षेत्र के ग्राम केरी जुंगेरा में अज्ञात चोरो ने वहां स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली सोसायटी का दरवाजा का ताला तोड़कर उसमें रखे 20 बोरी चावल सहित दुकान में लगे सीसीटीवी व डीवीआर को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना डौण्डीलोहारा में अपराध क्र – /2021 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण क्र.04-

दिनांक 10/11.10.2021 की दरम्यिानी रात थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम जुंगेरा में अज्ञात चोरो ने वहां स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली सोसायटी का दरवाजा का ताला तोड़कर उसमें रखे 15 क्विंटल चावल सहित दुकान में लगे सीसीटीवी व डीवीआर को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना डौण्डीलोहारा में अपराध क्र- 334 /2021 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png


प्रकरण क्र.05-

दिनांक 12/13.11.2021 की दरम्यिानी रात थाना डौण्डीलोहारा क्षेत्र के ग्राम बडे़ जुंगेरा में अज्ञात चोरो ने वहां स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली सोसायटी का दरवाजा का ताला तोड़कर उसमें रखे 127 कटटा चावल, 45 किलो ग्राम शक्कर बोरी सहित दुकान में लगे सीसीटीवी व डीवीआर को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना डौण्डीलोहारा में अपराध क्र- 226/2021 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण क्र.06-

दिनांक 03.09.2021 से 19.09.2021 की दौरान थाना सूरेगांव क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में अज्ञात चोरो ने वहां स्थित उचित मूल्य दुकान का दरवाजा का ताला तोड़कर उसमें रखे 45 क्विंटल चावल को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना सूरेगांव में अपराध क्र -60 /2021 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण क्र.07-

दिनांक 30.09.2021 से 05.10.2021 की दौरान थाना सूरेगांव क्षेत्र के ग्राम रानीतराई में अज्ञात चोरो ने वहां स्थित उचित मूल्य दुकान का दरवाजा का ताला तोड़कर उसमें रखे 17 क्विंटल चावल को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना सूरेगांव में अपराध क्र -66 /2021 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

जिला राजनांदगांव के प्रकरण –

1.थाना लालबाग के अपराध क्र 92/2021 धारा -457,380 भादवि में 08 कटटा चावल।

  1. थाना लालबाग के अपराध क्र 326/2021 धारा -457,380 भादवि में 37 क्वींटल चावल,02 क्वींटल शक्कर।
  2. थाना लालबाग के अपराध क्र 461/2021 धारा -457,380 भादवि में 17 क्वींटल चावल।
  3. थाना लालबाग के अपराध क्र 465/2021 धारा -457,380 भादवि में 37 क्वींटल चावल
  4. चौकी चिखली के अपराध क्र 279/2021 धारा -457,380 भादवि में 37 कटटा चावल।
  5. थाना डोंगरगढ़ के अपराध क्र 477/2021 धारा -457,380 भादवि में 150 कि.ग्रा.चावल,20 कि.ग्रा शक्कर।
  6. थाना डोंगरगढ़ के अपराध क्र 510/2021 धारा -457,380 भादवि में 55 बोरी चावल।
  7. चौकी चिचोला के अपराध क्र 12/2021 धारा -457,380 भादवि में 38 कट्टा चावल, 07 कट्टा शक्कर।
  8. चौकी जालबांधा के अपराध क्र 113/2021 धारा -457,380 भादवि में 09 कट्टा चना, 01 कट्टा राहर दाल।
  9. चौकी जालबांधा के अपराध क्र 220/2021 धारा -457,380 भादवि में 21 कट्टा चावल।
  10. चौकी जालबांधा के अपराध क्र 353/2021 धारा -457,380 भादवि में 24 कट्टा चावल।
  11. थाना डोंगरगांव के अपराध क्र 51/2021 धारा -457,380 भादवि में 41 कट्टा चावल।
  12. थाना डोंगरगांव के अपराध क्र 61/2021 धारा -457,380 भादवि में 41 कट्टा चावल।
  13. थाना डोंगरगांव के अपराध क्र 93/2021 धारा -457,380 भादवि में 64 कट्टा चावल।
  14. थाना डोंगरगांव के अपराध क्र 206/2021 धारा -457,380 भादवि में 14 कट्टा चावल, 01 कट्टा शक्कर।
  15. चौकी सुरगी के अपराध क्र 413/2021 धारा -457,380 भादवि में 46 कट्टा चावल, 13 कट्टा शक्कर।
  16. थाना अंम्बागढ चौकी के अपराध क्र 154/2021 धारा -457,380 भादवि में 58 कट्टा चावल।

जिला दुर्ग के प्रकरण –

  1. थाना धमधा के अपराध क्र 39/2021 धारा -457,380 भादवि में 10 क्वींटल 25 कि.ग्रा ,01 क्वींटल 94 कि.ग्राम शक्कर।

विभिन्न थाना क्षेत्रों के चोरी के प्रकरणों को सुलझाने व 03 आरोपियों की गिरफ्तारी में प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक श्री रोहित मालेकर ,थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा श्री अरूण नेताम, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक पूरन प्रसाद देवंागन, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाष दुबे, आरक्षक मिथलेष यादव, आरक्षक योगेष पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता-

  1. अजय जैन पिता सुरेश कुमार जैन उम्र 32 वर्ष पता-वर्धमान नगर राजनांदगांव थाना बंसतपुर जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
  2. राकेश निषाद पिता रमेश निषाद उम्र 26 वर्ष पता राजीव नगर वार्ड न 38 थाना बंसतपुर जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
  3. राजेश निषाद पिता रामा निषाद 30 वर्ष पता- षिकारी माहका थाना छूरिया जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
    जप्त मशरुका –
  • स्वराज माजदा वाहन 01 नग।
  • 10 कटटा चांवल।
  • 02 नग बारदाना।
  • 03 नग मोबाईल सेट।
  • 01 नग लोहे का पोटासी ।