ग्राम दानीटोला गुरूर में कोरोना जांच शिविर का आयोजन

0
325

बालोद–विकास खंड गुरूर के ग्राम दानीटोला में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार
ग्राम दानीटोला में शिविर का आयोजन किया गया उक्त ग्राम के सरपंच विजयेन्द्र ध्रुवे द्वारा गांव के लोगों को प्रेरित कर शिविर स्थल पर आवश्यक व्यवस्था व सहयोग प्रदान करते हुए लोगों की जांच करवाई जो उस गांव के लिए एक मिशाल है साथ ही उपस्थित कामता प्रसाद ग्रामपंचायत के सचिव व पटवारी परवेज अख्तर पटवारी हल्का नंबर 30 द्वारा अपना कोरोना जांच करवाए ऐसे ही जन प्रतिनिधियों का सहयोग मिले तो अधिक से लोगों को जांच व चिन्हांकित कर संक्रमण को रोकी जा सकती है साथ ही गांव के व्यक्ति द्वारा स्वयं
एक दूसरे से प्रेरित होकर जांच हेतु रुचि दिखाईं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे द्वारा उक्त शिविर का औचक निरीक्षण के दौरान लोगों को स्वास्थ्य संदेश देते हुए प्रेरित क़िया करते है के आर उर्वशा बी ई टी ओ द्वारा समुदाय के लोगो में कोरोना के प्रति फैली व्याप्त भ्रांतियों के बारे चर्चा कर दूर करते हुए लोगों को प्रेरित किया गया क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्री जे डी द्वारा एक दिन पूर्व ग्राम में मितानिनों के साथ गृह भ्रमण कर आवश्यक प्रचार प्रसार किया गया था जिनसे सामुदाय के लोगो द्वारा बताए गए स्थल पर आकर जांच कराई उक्त टीम में लेब टेक्नीशियन नीतू भुआर्य द्वारा जांच की गई, शिविर में वाहन चालक श्री टिल्लू यादव एवम् गांव के सरपंच का आवश्यक सहयोग रहा सरपंच द्वारा लोगों से अपील की गई की किसी भी प्रकार से लक्षण चिन्ह होने पर स्वास्थ्य जाकर जांच करावे एवम् शासन द्वारा दिए गए निर्देश सामाजिक दूरी मास्क का उपयोग नियमित रुप से साबुन से हाथो की धुलाई भीड़ वाले जगहों में जाने से बचे जिनसे की हम कोरोना संक्रमण से बच सकें। अंत में सरपंच द्वारा दो गज दूरी मास्क है जरूरी, जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं कहते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया गया।