आचार संहिता के दौरान पुलिस ने की शराब एवं चाकू दिखाने वाले लोगो पर कार्यवाही 

0
9
  •  आमापारा बालोद खरखरा केनाल के पास बटन चाकु दिखाने वाला आदतन आरोपी विक्की निषाद को किया गया गिरफतार।
  • 15 नग अध्दी शोले देसी प्लेन के साथ आरोपी गुलशन चंद्रवंशी को किया गया गिरफ्तार

अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु एवं क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी को रोकने हेतु  पुलिस महानिरीक्षक  रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में,  पुलिस अधीक्षक बालोद  सुरजन राम भगत, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद  देवांश सिंह राठौर व थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के द्वारा प्रतिदिन शहर एवं देहात में पेट्रोलिंग करने के लिये अलग-अलग टीम तैयार किया गया।

दिनांक 22.01.2025 के 19.30 बजे घटना स्थल राजेश पान पैलेष आमापारा बालोद के पास आरोपी विक्की निषाद पिता स्व.केजूराम निषाद उम्र 28 वर्ष सा.आमापारा बालोद थाना व जिला बालोद ने प्रार्थी सदर को बटन वाले चाकू को लहराते आकर डराने की लिखित रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 42/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी से घटना मे प्रयुक्त बटन वाले चाकू की जप्ती कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

प्रकरण क्रमांक-02.

दिनांक 23.01.2025 के मुखबिर से सूचना पर गठित टीम द्वारा योगी श्मशान घाट के पास आरोपी गुलशन पिता अरविंद सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी करहीभदर थाना व जिला बालोद को अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब पैदल परिवहन करते गवाहों के समक्ष रंगे हाथों घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 15 नग अध्दी शोले देसी प्लेन शराब कुल मात्रा 5.625 बल्क लीटर कीमती 2700 रू मिले जिसे जप्त किया गया है, आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 46/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर आरोपी के विरूध्द विधिवत् कार्यवाही की गई है।