चोरी के अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, सोने चांदी व नगदी की चोरी करने वाले नाबालिक पुलिस के शिकंजे में

0
310

दिनांक 09.02.2022 को ग्राम चीरचार निवासी खोमिन बाई देषमुख पिता स्व.पोषण लाल देषमुख, उम्र 53 वर्ष, साकिन चीरचार, थाना अर्जुन्दा, का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 08.02.2022 के सुबह 08/00 बजे अपने घर के अंदर कमरा में ताला लगाकर अपने गांव के तालाब पार में रोजगार गांरटी में काम करने गई थी। काम करके शाम 04/00 बजे घर आयी तो देखी कि बरामदे में लगा ताला टुटा हुआ था अंदर जाकर देखी तो पटाव के उपर का पल्ला निकला हुआ था कमरे में रखें लकड़ी के आलमारी का दरवाजा खुला था व समान बिखरे हुये थें तब आलमारी को देखी तो आलमारी के अंदर का लाक टुटा हुआ था व आलमारी अंदर रखें नगदी रकम 12,500 रू पुरानी इस्तेमाली 38 तोला चांदी का करधन कीमती 17,000 रू, पुरानी इस्तेमाली सोने का खुटी 02 नग, पुरानी इस्तेमाली नाक की फुल्ली 01 नग जुमला 04 ग्राम कीमती 13,000 रू कुल जुमला कीमती 42,500 रू को कोई अज्ञात चोर दिन में चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

विवेचना के दौरान संदेही बालक को पुछताछ किया गया जो अपराध घटित करना कबुल किया। विधिविरूद्ध संघर्षरत बालक का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो दिनांक 08.02.2022 के 09/00 बजे करीबन खोमिन बाई के मकान के पठउंवा के पठाव को लोहे के कुदारी व पयसूल से उखाड़कर कमरा अंदर प्रवेश कर लकड़ी के आलमारी में रखे 12,500 रू नगदी व चांदी के करधन को चोरी कर अपने घर के कमरा के पेटी में रखना बताया। 3,000 रू नगद व चांदी के करधन तथा अपराध में प्रयुक्त लोहे के पयसूल व लोहे के कुदारी को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया तथा 9,500 रू को अपने दोस्तो के साथ खाने पीने में खर्च करना बतायें। विधिविरूद्ध संघर्षरत बालक के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत सिद्ध पाये जाने से बालक का सामाजिक पृष्ठ भूमि तैयार कर माननीय किशोर न्यायालय बालोद के समक्ष पेश किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is khiladi.jpg

उक्त चोरी को पकड़ने में थाना प्रभारी अर्जुन्दा के निरीक्षक कुमार गौरव साहू, प्रआर.विकास सिंह, आर. बनवाली राम, आर. भूपेन्द्र ठाकुर, आर.कमलेश रावटे की भूमिका सराहनीय रही।