- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र दरभा में समस्याओं की है भरमार
- छात्र के लापता होने के मुद्दे को लेकर भी अभाविप ने सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर शासकीय आईटीआई दरभा में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर एवं प्रयास आवासीय विद्यालय धुरगुड़ा से छात्र के लापता होने के मुद्दे पर सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को अभाविप ने ज्ञापन सौंपा।अभाविप के बस्तर जिला संयोजक वरुण साहनी ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से शासकीय आईटीआई दरभा में कोपा व्यवसाय संचालित किया जा रहा है।
यहां अध्ययनरत 48 प्रशिक्षणार्थियों के लिए मात्र एक कम्प्यूटर रखा है और वह भी खराब स्थिति में पड़ा हुआ है। इस प्रकार की लापरवाही के कारण प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी शिक्षा नहीं मिल पा रही है और उनका समय व्यर्थ जाया हो रहा है। इस मसले को लेकर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पूर्व में शासन और प्रशासन को अवगत कराया गया था, किंतु समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है। इसके साथ ही जिले के बकावंड महाविद्यालय, बीएड कॉलेज छात्रावास, सड़क एवं अन्य शिक्षण संस्थानों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलेक्टर से भी चर्चा की गई। अभाविप जगदलपुर नगर इकाई के मंत्री यश ध्रुव ने बताया कि जगदलपुर धुरगुड़ा में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय से 14 दिसंबर को एक छात्र लापता हो गया था, जो 24 घंटे तक गायब रहा। यह घटना विद्यालय प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। छात्रावासों से छात्र- छात्राओं के गायब होने की घटनाओं का हवाला देते हुए विद्यालयों और छात्रावासों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने एवं मामले के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान शैलेश ध्रुव, भरत कश्यप, उमेश,भूपेंद्र मंडावी एवं अन्य छात्र उपस्थित थे।