प्रशासन को 10 दिन का समय दिया गया नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना के लिए बाध्य होंगे नगर के वार्ड वासी और पार्षद साथियों सहित बैठेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, राजस्व विभाग को रिकार्ड दुरुस्त करने और प्रधानमंत्री आवास का लाभ आम नागरिकों को प्रदान करने के लिए माननीय एसडीएम को सौपे गए ज्ञापन।
नगर पंचायत डौंडीलोहारा को स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास बनाने की अनुमति और 40 वर्षों से शासकीय भूमि में काबीज भूस्वामी हाथ में पट्टा प्रदान करने नगरी क्षेत्र के समस्त शासकीय भूमि का रिकॉर्ड सुधार कर संबंधित सभी शासकीय भूमि का बटानकन करने और केंद्र सरकार द्वारा फर्जी प्रधानमंत्री आवास का बधाई पत्र पर रोक लगाने की मांग को लेकर डौंडीलोहारा नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू ममता शर्मा अध्यक्ष महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा अनीता साहू सभापति झुमुक कोसमा सभापति शोभा राजपूत सभापति नारायण सिन्हा पार्षद अशोक चनाप पार्षद और नगर पंचायत डौंडीलोहारा के वार्ड क्रमांक 9 10, 11 ,12, 14 के निवासी शकुन सोनी नेहरू यादव रोहित कतलम सुनीता पटेल कुलेश्वरी बघेल अनुसूया बाई आशा बाई मोहित निषाद तिलोक सोनी कोसमा शिमला बाई कोसमा बिंदु देवहारी सावरी बाई ज्योति मंडावी सुनाई मरकाम ताराचंद मरकाम गणेश नेताम कौशल्या नेताम मोहिनी साहू मायावती प्रजापति सीमा मंडावी सूर्या मरकाम संजय निषाद सुरेंद्र कुमार देवारी लोकेश्वरी निषाद निशा निषाद अंजनी निषाद लक्ष्मी बाई साहू कृतिका निषाद दुलारी यादव श्याम कुमार रामदास क्षत्रिय नेताम लक्ष्मी सेन नगीना भाई संतोषी रानू बुधियारी राम प्रसाद सोनकर गणेश या नेताम सुनाई मरकाम पूर्णिमा बाई साहू ललिता बाई धनिया पटेल मंगली बाई यह समस्त नगर वासियों ने जो कि प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पाने के कारण पीड़ित सभी साथियों ने लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा और पार्षद साथियों के नेतृत्व में माननीय एसडीएम सुरेश कुमार साहू जी को प्रधानमंत्री आवास बनाने पट्टा प्रदान करने भू राजस्व संहिता रिकॉर्ड दुरुस्त करने और शासकीय जमीन का बटनकन करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया और राजस्व प्रशासन को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया कि हमारी समस्या का समाधान करें अन्यथा की स्थिति में 10 दिनों बाद नगर वासियों के साथ पार्षदों की उपस्थिति में लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा और समस्त नगरवासियों ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी इसलिए 10 दिनों के अंदर समस्या का हल निकालने का कष्ट करने के लिए मांग पत्र सौंपा गया
आगे श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा डौंडीलोहारा नगर के दर-दर भटक रहे प्रधानमंत्री आवास के लिए और फर्जी प्रधानमंत्री आवास बन गए हैं पत्र आने से परेशान नागरिकों की पीड़ा को माननीय एसडीएम डौंडीलोहारा के समक्ष रखते हुए कहां की विगत वार्ड क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 10 और वार्ड क्रमांक 9 में ऐसे कई प्रधानमंत्री आवास योजना से कोसों दूर है जोकि विगत 40 वर्षों से टूटे-फूटे कच्चे मकान में रह रहे हैं और कुछ देवार जाति के लोग शासकीय स्कूल के बिल्डिंग में प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पाने के कारण कबजा करके रह रहे हैं और आज की स्थिति में नगर पंचायत डौंडीलोहारा में 30 लोगों का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है जिसका राजस्व रिकॉर्ड में त्रुटि होने के कारण आवाज बनाने की स्वीकृति नहीं नहीं मिल पाई है जोकि आज विगत 40 वर्षों से प्रकाश टैक्स नल टैक्स मकान टैक्स नगर पंचायत में समय समय पर जमा करते आए हैं और कई लोगों के घर पर शासकीय शौचालय का निर्माण भी पूर्व में किया जा चुका है फिर भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ आम नागरिकों को नहीं मिल पाना दुर्भाग्य का विषय है इस पर गंभीरता से विचार कर समस्या का समाधान निकालने की मांग माननीय एसडीएम और पूरे राजस्व प्रशासन से की गई ।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें