आबकारी एवं पुलिस के संयुकत दल की कार्यवाही में मध्यप्रदेश राज्य की 10 पेटी विदेशी मदिरा जप्त एक आरोपी गिरफ्तार जिला कलेक्टर जी रजत बंसल व जिला अधीक्षक श्री दीपक झा के द्वारा जिला बस्तर में अन्य प्रांत के शराब के रोकथाम के लिए पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त दल गठित की गई है दिनांक 05.03.2021 के सुबह 5 बजे गश्त के दौरान सुचना प्राप्त हुई कि कोई व्यक्ति मंधोता मार्ग स्थित उसरी जंगल में एक सफेद कार से अवैध शराब उतार रहा है । सूचना के अनुसार उसरी जंगल में तलाशी के दौरान 10 पेटी विदेशी मदिरा गोवा स्पीट मध्यप्रदेश प्रांत का बरामद हुआ एवं धरना स्थल पर एक व्यक्ति उपस्थित था जो गस्ती दल को
देखकर भागने लगा जिसे दौड़ा पकड़ा गया पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम विनोद बघेल निवासी धरमपुरा का होना बताया साथ ही उसने जानकारी दी कि यह मदिरा उसे कोंडागाव निवासी राजा नामक व्यक्ति ने दी थी जो कि मदिरा उतार कर जा चुका है । आरोपी को गिरफ्तार कर सफेद कार एवं राजा नामक व्यक्ति की खोजबीन जारी रखी गई है । पूरी कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक रवि कुमार पाठक , शिवेन्द्र सिंह , आबकारी आरक्षक , सुदुराम कश्यप , दुर्गा प्रसाद , अशोक मंडावी , गंगाराम यादव , प्रकाश गुप्ता , देवेन्द्र ठाकुर , देवेन्द्र पटेल , बस्तर थाना के एक पुलिस सहायक उपनिरीक्षक दलदीप सिंह ठाकुर उपस्थित रहे ।