संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दरभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में दी 110 लाख से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

0
82

ग्राम पंचायत मंगनार में 6.93 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन किया

ग्राम पंचायत कामानार में 82.82 लाख रुपए के रोट्रोफिटिंग नल-जल योजना एवं 4.66 लाख रुपए के सीसी रोड का भूमिपूजन किया

ग्राम पंचायत टोपर में नव निर्मित राशन दुकान का लोकार्पण किया

ग्राम पंचायत चिंगपाल के हाई स्कूल में 16 लाख रुपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के दरभा क्षेत्र में विभिन्न पंचायतों में 1 करोड़ 10 लाख 41 हजार रुपए की सौगात दी जिसमें ग्राम मंगनार में सोनसिंह घर से मेन रोड तक सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 6.93 लाख रुपए ग्राम पंचायत कामानार में सुकलाल घर से सोनू घर तक 120 मीटर सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 4.66 लाख एवं रेट्रोफिटिंग नल जल योजना लागत 82.82 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत 6200 मीटर पाइप लाइन 40 किलो लीटर पानी टंकी 1 सोलर पंप जिससे की 161 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत टोपर में नव निर्मित राशन दुकान का लोकार्पण एवं हाई स्कूल चिंगपाल में 16 लाख रुपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया इस अवसर पर उन्होंने सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत दरभा ब्लाक के विभिन्न स्कूलों के 181 छात्राओं को साइकिल वितरण किया एवं एक बालिका मनिषा मौर्य जिसकी आकस्मिक निधन हो गया था उनके परिजनों को एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया एवं अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागियों को A सर्टीफिकेट प्रदान किया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है पूर्व के भाजपा शासन काल में दरभा क्षेत्र 15 सालों तक उपेक्षित रहा पर अब हमारी सरकार में दरभा ब्लाक के विभिन्न पंचायतों में नल जल,सड़क निर्माण,पुल पुलिया, एवं राशन दुकान सहित विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं हाई स्कूल चिंगपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की बच्चों की शिक्षा में किसी भी तरह से धन की कमी नहीं होने दी जाएगी पर बच्चों को भी एक लक्ष्य बनाकर पढ़ने की जरूरत है उन्होंने उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं प्राचार्यों को बच्चों के कैरियर गाइडेंस के निर्देश दिए |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जिला पंचायत सदस्य सीता नाग, जनपद अध्यक्ष श्रीमती जानकी राव, जनपद सदस्य दीनमनी बेसरा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, सरपंच चिंगपाल ललिता कश्यप,कमलसाय,गागरू नाग,सैनारू नाग,कुलुक राम नाग,साहदेव कश्यप,गुंजू राम नाग,खगपति सेठिया,जयदेव नाग,लाला कर्मा,दयालू राम,बोनोराम,कमलू, सुरेश कश्यप,फगनू कश्यप उप सरपंच कामानार,रामनाथ पंच, लक्ष्मणदेइ पंच,मंगला यादव पंच,समदू राम बघेल सरपंच टोपर,उप सरपंच रामबती नाग,लखमी नाग पंच, मनोज नाग,नहरू मंडावी सुकरू नाग समेत ग्रामीण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे |