5200 सीढ़ी चढ़ कर 1031 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माता अंबे और जैन धर्म के बाईसवें तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ के दर्शन पूजन किया |
हिन्दू एवं जैन धर्म दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है जूनागढ़ का गिरनार पर्वत |
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने गुजरात के जूनागढ़ में गिरनार पर्वत पर स्थित माता अम्बे के मंदिर जो की 5200 सीढ़ी चढ़ कर पहुंचे एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर बस्तर छत्तीसगढ़ एवं जगदलपुर की मंगल सुख समृद्धि शांति की कामना की |
इसी तरह 4100 सीढ़ी चढ़ कर जैन धर्म के बाईसवें तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ के मोक्ष स्थल मंदिर में पूजा अर्चना की एवं सुख समृद्धि शांति की कामना की |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की यह मेरा सौभाग्य है की आज हिन्दू धर्म एवं जैन धर्म के इस महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल का दर्शन पूजन कर छत्तीसगढ़ बस्तर एवं जगदलपुर के सुख समृद्धि शांति की कामना करने का अवसर मिला है |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संगीता जैन एवं पुत्र जिनेश जैन उपस्थित रहे |